Haryana Current Affairs May 2021 PDF in Hindi Download for HSSC Exam

Haryana Current Affairs May 2021 PDF in Hindi Download for HSSC Exam

दोस्तों आज हम पढ़ने जा रहे है Haryana Current Affairs May 2021 मई महीने के हरियाणा करंट अफेयर्स (हरियाणा सामान्य ज्ञान मई 2021). इससे पहले हमने Haryana Current Affairs January 2021, Haryana Current Affairs February 2021, Haryana Current Affairs March 2021, Haryana Current Affairs April 2021 इन सभी महीने की करंट अफेयर्स जारी कर चुके है आप उनको भी अच्छे से पढ़िए और अपनी तैयारी को और मजबूत करिये. अब हम शुरू करते है मई महीने के करंट अफेयर्स।

Question 1: संजीवनी परियोजना की शुरुआत कब और किसने की?

Answer: संजीवनी परियोजना की शुरुआत 24 मई 2021 को virtual conference के जरिये की गयी और संजीवनी परियोजना की शुरुआत करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की  

नोट : इस योजना के तहत कोरोना बीमारी के बारे में जानकारी दी जाएगी

Question 2: लिंगानुपात सुधारने के लिए हरियाणा के किस जिले के कौनसे गांव को सर्वश्रेष्ठ गांव चुना गया?

Answer: सिरसा जिले के फग्गू गांव को

नोट: फग्गू गांव का लिंगानुपात वर्ष 2020 में 1000 लडको पर 1741 लड़किया था। और इस गांव को बेस्ट विलेज अवार्ड योजना के तहत चुना गया है 

Question 3: बेस्ट विलेज अवार्ड योजना क्या है?

Answer: लिंगानुपात में सुधार करने के लिए और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट विलेज अवार्ड योजना को शुरू किया गया था।

नोट : इस योजना के तहत लिंगानुपात में अव्वल आने वाले गांव की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो 10th में topper रहेंगी। मेरिट में प्रथम को 75 हजार, सेकन्ड को 45 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाली छात्रा को 30 हजार रूपए मिलते है

सिरसा जिले के गावों को पिछले 5 साल में से 4 बार ये अवार्ड मिल चुका है। 2016 में बेगू गांव को, 2017 में रिसालिया खेड़ा गांव को, 2018 में जगमाल वाली गांव को, और 2019 में देसूजोधा गांव को मिला था।

5000 से अधिक जनसंख्या वाले गांव को इस योजना में शामिल किया जाता है।

Question 4: हरियाणा के किस कुश्ती पहलवान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है 

Answer: सुशील कुमार को

नोट : सुशील कुमार 2 ओलिंपिक मैडल जीतने वाला पहला भारतीय है 2008 में पहला और 2012 में दूसरा मैडल जीता था

Question 5: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए चैंपियन ऑफ़ द वीक अवार्ड किसे दिया गया है?

Answer: कुरुक्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी राजबीर सिंह को

Question 6: रोहित सरदाना जो की एक न्यूज़ एंकर थे उनका संबंध हरियाणा के कौनसे जिले से था? 

Answer: कुरुक्षेत्र से  (इनका निधन 30 अप्रैल 2021 को हुआ था)

Question 7: गुरु तेग बहादुर सिंह का 2021 में कौनसा प्रकाश पर्व मनाया गया? 

Answer: 400 वा प्रकाश पर्व मनाया गया ( 1 मई 2021 को )

Question 8: हरियाणा राज्य के आग्रह पर केंद्र सरकार ने कितने मीट्रिक टन ऑक्सीजन अधिक दी है?

Answer: 25 मीट्रिक टन ( अब हरियाणा के पास कुल 257 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है )

Question 9: हरियाणा राज्य में केंद्र सरकार की मदद से कितने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जायेंगे?

Answer: 60

नोट : हरियाणा पुलिस की 440 नई गाड़ियों के साथ निःशुल्क ” Covid-19 अस्पताल परिवहन सेवा ” शुरू की जाएगी

Question 10: कोरोना रोगियों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के लगभग कितने सदस्य मदद के लिए मैदान में उतरे?

Answer: 2748

Question 11: टोक्यो ओलिंपिक में क्वालीफाई करने वाले हरियाणा के 8 पहलवानों के नाम क्या क्या है? 

Answer: सीमा बिस्ला  (50 kg भार वर्ग में), विनेश फौगाट (53 kg भार वर्ग में), अंशु मलिक और रवि दहिया (57 kg भार वर्ग में), सोनम मलिक (62 kg भार वर्ग में), बजरंग पुनिया (65 kg भार वर्ग में), दीपक पुनिया (86 kg भार वर्ग में) और सुमित मलिक (125 kg भार वर्ग में)

Question 12: हरियाणा में कोरोना से पीड़ित गरीबी रेखा से निचे के मरीजों को कितनी राशि चिकित्सा सहायता के रूप में दी जाएगी?

Answer: 5000 रूपए

Question 13: हरियाणा की किस बेटी को योगा वर्ल्ड बुक ऑफ़ योगा वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ ऐक्सिलेंस दिया गया है?

Answer: शीतल को (ये बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी की रहने वाली है)

Question 14: हरियाणा के किस जिले में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जायेगा? 

Answer: अम्बाला में

Question 15: हरियाणा के किस विश्वविधालय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की महात्मा गाँधी ग्रामीण शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा परिषद् द्वारा ” एक जिला – एक हरित चैंपियनशिप ” अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

Answer: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी को (स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत)

Question 16: हरियाणा शिक्षक गौरव सम्मान किसे दिया गया है?

Answer: अनिल कुमार भारती ( ये भिवानी के रहने वाले है )

Question 17: हरियाणा की किस अध्यापिका को इंटरनेशनल यंग एस्पिरैंट अवार्ड दिया गया है?

Answer: पूनम सिंगला को ( ये कंप्यूटर की अध्यापिका है और करनाल से है )

Question 18: भारत के औषधि महानियंत्रक ने DRDO की ओर से विकसित कोरोना रोधी दवा 2 DG को मंजूरी दी है। ये दवा हरियाणा से संबंध रखने वाले किस वैज्ञानिक ने तैयार की है?

Answer: डॉक्टर सुधीर चांदना ( ये हिसार जिले के रहने वाले है )

Question 19: रामानंद सागर की रामायण में ” जाना है बड़ी दूर बटेऊ करले रेन बसेरा रे ” गीत लिखने वाले किस हरियाणवी का कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया है? 

Answer: OP हरियाणवी ( जन्म 6 दिसंबर 1949 को पानीपत के राजा खेड़ी गांव में हुआ) ( मृत्यु 4 मई 2021 को हुई )

नोट : इनका सबसे प्रशिद्ध ओर लोकप्रिय गीत है “मेरे पाछे पाछे आवन का भला कौनसा मतलब तेरा सै”

Question 20: ” धरती से हर रोज सितारे जाते है, आसमान में कमी है शायद सितारों की ” लिखने वाले हरियाणा के किस हास्य कवि का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया है?

Answer: योगेंद्र मौदगिल ( पानीपत से थे )

Question 21: हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव जिनका कोरोना के कारण निधन हो गया उनका क्या नाम है?

Answer: विष्णु भगवान ( 13 मई 2021 को मृत्यु हो गयी )

Question 22: हरियाणा के किस व्यक्ति को असम की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है?

Answer: अशोक सिंघल ( ये भिवानी के रहने वाले है )

Question 23: हरियाणा के पहले शिक्षा मंत्री रह चुके किस व्यक्ति का कोरोना के कारण निधन हो गया है?

Answer: महासिंह नेहरा ( ये निंदाना , मेहम रोहतक से थे )

Question 24: Test-Track-Treat की रणनीति अपनाकर, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को रोकने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है?

Answer: हरियाणा ( इसके तहत 1 करोड़ 25 लाख लोगो की स्क्रीनिंग हुई)

Question 25: हरियाणा के नूंह जिले में, PM Care Fund से केंद्र सरकार द्वारा कितने लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है?

Answer: 1000 लीटर प्रति मिनट

Question 26: हाल ही में हरियाणा सरकार ने ” म्हारा गांव जगमग गांव ” योजना के तहत कितने ओर गावो को जोड़ा गया है?  

Answer: 17 गावों को

नोट : इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 5287 गावों को 24 घंटे बिजली मिल रही है, इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को कुरुक्षेत्र के दयालपुर गांव से की गयी थी।

Question 27: मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से हरियाणा सरकार ने कौनसी योजना को जोड़ दिया है?

Answer: मेरा पानी मेरी विरासत योजना को मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से जोड़ दिया गया है

Question 28: हरियाणा सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए किस परामर्श सुविधा को शुरू किया है?

Answer: टेली मेडिसिन आयुर्वेद परामर्श सुविधा को

Question 29: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना महामारी को नियंत्रण में करने के लिए ICRCC का शुभांरभ किस जिले में किया है?  

Answer: ICRCC – Integrated command & Respond Control Center, गुरुग्राम में

Question 30: हरियाणा सरकार ने राज्य के कितने नम्बरदारो को ” आयुष्मान भारत योजना” के तहत लाभ देने के निर्णय किया है? 

Answer: 23 हजार 375 नम्बरदारो को ( इसके अलावा नम्बरदारो को स्मार्ट मोबाइल भी दिया जाएगा )

Question 31: हरियाणा सरकार ने राज्य के कितने चौकीदारों को कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के तहत लाभ देने का निर्णय किया है?

Answer: 7017 ग्रामीण चौकीदारों को

नोट : अब ग्रामीण चौकीदारों को 12% की दर से EPF का लाभ दिया जायेगा

Question 32: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना क्या है?

Answer: कोरोना के कारण अपने माँ बाप को खोने वाले बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की शुरुआत की है

इस योजना के मुख्य बिंदु :

इस योजना के तहत 18 साल की आयु होने तक अनाथ बच्चों को 2500 रूपए हर महीने दिया जायेंगे

इसके अतिरिक्त 18 वर्ष तक की आयु होने तक जब तक बच्चा पढ़ाई करेगा तब तक 12 हजार रुपये प्रति वर्ष अन्य खर्चों के लिए भी दिए जाएंगे

लड़कियों के खातों में जमा किये जायेंगे 51,000 रूपए और शादी के समय ब्याज सहित शगुन मिलेगा

लड़कियों को कस्तूरबा गाँधी बल विधालय में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी

Question 33: भारत के सेल्फी विद डॉटर अभियान को कौनसे देश ने शुरू किया है?

Answer: नेपाल ने ( सबसे पहले यह हरियाणा ने शुरू किया था)

इसकी शुरुआत 9 जून 2015 को जींद जिले के बीबीपुर गांव से की गयी थी। बीबीपुर गांव के सरपंच सुनील जागलान ने अपनी बेटी नंदिनी के साथ सेल्फी लेकर इस अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान का दूसरा नाम था बेटी बचाओ सेल्फी बनाओ था

19 जून 2015 को बेस्ट ऑफ़ थ्री सेल्फी विद डॉटर को अवार्ड दिया गया

9 जून 2016 को ( इस योजना के ठीक 1 साल बाद) हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज ने सेल्फी विद डॉक्टर ऑनलाइन म्यूजियम की शुरुआत की

9 जून 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेल्फी विद डॉटर ऍप और सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन की शुरुआत की

सेल्फी विद डॉटर अभियान की ब्रांड अम्बेस्डर – अनवी अग्रवाल है

Question 34: हाल ही में घोषित स्मार्ट सिटी रैंकिंग में हरियाणा के फरीदाबाद को कौनसा रैंक मिला है? 

Answer: फरीदाबाद को 46 वा रैंक मिला है ( पिछले साल 77 वा रैंक था) ( हरियाणा की दूसरी स्मार्ट सिटी करनाल को 56 वा रैंक मिला है )

Question 35: हरियाणा के विधान सभा अध्यक्ष कौन है?

Answer: ज्ञानचंद गुप्ता

Question 36: हरियाणा के कौनसे पूर्व राज्य्पाल का हाल ही में निधन हो गया है?

Answer: जगन्नाथ पहाड़िया ( ये हुड्डा सरकार में राज्य्पाल थे 2009 से 2014 तक ) ( ये राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री भी थे )

नोट: इनकी मृत्यु 20 मई 2021 को हुई

Question 37: हरियाणा राज्य के दूसरे लॉ कमीशन के चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Answer: हरजिंदर सिंह भल्ला को ( ये पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायधीश रह चुके है)

Question 38: हरियाणा सरकार ने किस बीमारी को नोटिफाइड डिजीज घोषित किया है? 

Answer: ब्लैक फंगस को

Question 39: प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कौनसा App लांच किया है और किसने लांच किया है?

Answer: मेरा राशन App और ये App हरियाणा खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने लांच किया है

Question 40: हरियाणा महिला और बाल विकास विभाग की निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Answer: श्रीमती हेमा शर्मा को

Question 41: हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने, सरकारी अस्पतालों में किस नाम से पोस्ट covid सेन्टर शुरुआत करने की घोषणा की है?

Answer: उमंग नाम से

Question 42: प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज करा रहे किन परिवारों के मरीजों का खर्चा हरियाणा सरकार पूर्ण रूप से वहन करेगी?

Answer: BPL परिवारों के मरीजों का खर्चा

आयुष्मान भारत में शामिल न होने वाले BPL परिवारों को यह लाभ मिलेगा

Question 43: हरियाणा में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के 4th संस्करण के लिए केंद्र सरकार ने हरियाणा को कितनी वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है?

Answer: 20.67 करोड़ रूपए ( 20 करोड़ 67 लाख रूपए )

Question 44: रेडक्रॉस हरियाणा ने कोरोना मरीजों के लिए कौनसी सुविधा शुरू की है?

Answer: हॉटलाइन सुविधा

नोट : हॉटलाइन सुविधा  नंबर – 914040527735 है

Question 45: भारत के किस राज्य में कोरोना का इतिहास लिखा जाएगा ?

Answer: हरियाणा ( PGI रोहतक और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना काल का इतिहास लिख रही है ताकि आने वाली पीढ़िया उस को पढ़ सके )

Question 46: हरियाणा का पहला गांव, जहा पर 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है?

Answer: जींद का जीवनपुर गांव ( यहाँ की सरपंच का नाम – निर्मला देवी है )

Question 47: CDS की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाली अनु नैन किस जिले से है?

Answer: फतेहाबाद ( गांव गोरखपुर) फतेहाबाद जिले की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने का गौरव भी अनु नैन को प्राप्त है।

Question 48: हरियाणा विधान सभा में पारित सम्पति क्षति वसूली विधेयक 2021 पर राज्य्पाल ने कब मुहर लगाई?

Answer: 25 मई 2021 को

हरियाणा विधान सभा से पारित – 18 मार्च 2021 को हुआ

राज्य्पाल – सत्यदेव नारायण

इस विधेयक के अनुसार प्रदेश में यदि हिंसक आंदोलन होता है तो उस आंदोलन को चलाने वालो से नुकसान की भरपाई की जाएगी

Question 49: हाल ही में हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ लेने वाले व्यक्ति का नाम क्या है?

Answer: विकास बहल

शपथ किसने दिलवाई – हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रविशंकर झा ने 25 मई 2021 को

अब हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट में जजों की संख्या 47 हो गयी है ( प्रस्तावित 85 है – यानि 85 बन सकते है )

Question 50: हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक्सग्रेसिया के तहत कितने लाख रूपए कवर के दायरे में लिया जायेगा? 

Answer: 20 लाख रूपए के दायरे में

Question 51: हरियाणा में भाजपा ने, केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पुरे होने पर, 30 मई को किस रूप में मनाया ?

Answer: सेवा ही परमो धर्म

Question 52: हरियाणा के 2 ऐसे गांव जहा पर कोरोना बीमारी नहीं हुई किसी को भी?

Answer: अमदपुर  और रसूलपुर ( ये दोनों गांव कैथल में है )

Question 53: हरियाणा में कितने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है?

Answer: 135 ( इन सभी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जायेंगे )

Question 54: मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत हरियाणा में कोरोना से मौत होने पर उनके परिवार को कितने लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी?

Answer: 2 लाख रूपए

पात्रता – 18 से 50 साल की आयु होनी चाहिए और BPL या 1.80 लाख रूपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार होने चाहिए

Question 55: दुबई में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में हरियाणा की किस बेटी ने गोल्ड मैडल जीता है?

Answer: पूजा बोहरा ने ( 75 KG भर वर्ग में ) ( ये भिवानी की रहने वाली है )

नोट : फाइनल में उज़्बेकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से हराया।

हरियाणा सामान्य ज्ञान मई 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!