Haryana Current Affairs June 2021 PDF in Hindi Download for HSSC Exam

Haryana Current Affairs June 2021 PDF in Hindi Download for HSSC Exam

दोस्तों आज हम पढ़ने जा रहे है Haryana Current Affairs June 2021, जून महीने के हरियाणा करंट अफेयर्स (हरियाणा सामान्य ज्ञान जून 2021). इससे पहले हमने Haryana Current Affairs January 2021, Haryana Current Affairs February 2021, Haryana Current Affairs March 2021, Haryana Current Affairs April 2021, Haryana Current Affairs May 2021 इन सभी महीने की करंट अफेयर्स जारी कर चुके है आप उनको भी अच्छे से पढ़िए और अपनी तैयारी को और मजबूत करिये. अब हम शुरू करते है जून महीने के करंट अफेयर्स June 2021 Haryana Current Affairs PDF.

Question 1: जून महीने में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हरियाणा में कौन कौन सी योजनाओं को शुरू किया गया है?

Answer: प्राण वायु देवता पेंशन योजना , पंचवटी वृक्षारोपण, ऑक्सी-वन

  1. प्राण वायु देवता पेंशन योजना – जो वृक्ष या पेड़ 75 साल से ऊपर हो चुके है उनके रख रखाव के लिए 2500 रूपए की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
  2. पंचवटी वृक्षारोपण – प्राकृतिक ऑक्सीजन को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में पंचवटी नाम से वृक्षारोपण किया जाएगा और 1 साल में 3 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे। और पंचायत की 8 लाख एकड़ भूमि के 10% भाग पर पेड़ लगाए जायेंगे। और एग्रो फॉरेस्ट्री करने वाले किसान को 10 हजार रूपए 3 साल तक दिए जायेंगे।
  3. ऑक्सी-वन परियोजना – यह परियोजना 2 शहरों में शुरू की जा रही है पहली करनाल  में और दूसरी पंचकूला में। करनाल में ऑक्सी-वन योजना में ऑक्सी-वन नाम से पेड़ लगाए जायेंगे और पंचकूला में भी। इन दोनों के अलावा कुरुक्षेत्र में भी 134 जगहों पर पेड़ लगाए जायेंगे।

Question 2: हरियाणा के सभी जिलों में अलग अलग विभागों के पास जो जमीन है उसे किस नाम से जाना जायेगा?

Answer: सरकारी जमीन ( इस योजना की शुरुआत फतेहाबाद और पंचकूला से किया गया है पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर )

Question 3: पशुओं और मनुष्यों में होने वाले कोरोना के इलाज के लिए एंटी वायरल ड्रग तैयार करने की जिम्मेदारी हरियाणा के कौनसे संसथान को सौंपी गयी है? 

Answer: NRCI – राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र ( हिसार में है )

Question 4: केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कितने करोड़ रूपए की सहायता प्रदान की है?

Answer: 1309.52 करोड़ रूपए

Question 5: हरियाणा के कौनसे बोर्ड ने सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम का सॉफ्टवेयर तैयार किया है?

Answer: हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने

Question 6: HTET पास करने पर मिलने वाला सर्टिफिकेट कितने समय तक वैलिड रहेगा?

Answer: जीवनभर ( अभी तक यह 7 साल के लिए मान्य था पर अब इसकी मान्यता जीवन भर के लिए कर दी गयी है।

Question 7: निति आयोग के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स में हरियाणा को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?

Answer: 14th ( 67 स्कोर मिला है )

Question 8: हरियाणा सरकार ने किसानो को दाल और तिलहन बोने के लिए कितने रुपये प्रति एकड़ देने का ऐलान किया है? 

Answer: 4000 रूपए प्रति एकड़

Question 9: हरियाणा प्रदेश के कौनसे विश्वविधालय में अटल एडवांस ट्रेनिंग और लर्निंग अकादमी की स्थापना की जाएगी?

Answer: दीनबंधु सर छोटूराम विशवविधालय में ( इसके वर्तमान कुलपति या अध्यक्ष – राजेंद्र अनायत )

Question 10: हरियाणा सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों को किताब खरीदने के लिए, कितने रूपए दिए जायेंगे?

Answer: पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चो को 200 रूपए और छठी से आठवीं कक्षा के बच्चो को 300 रूपए सहायता राशि दी जाएगी

Question 11: हरियाणा भाजपा की पहली महिला अध्यक्ष जिनका हाल ही में हार्ट अटैक के कारण 92 साल की आयु में निधन हुआ है?

Answer: कमला वर्मा ( ये यमुना नगर से थी )

Question 12: हरियाणा का कौनसा जिला मेट्रोपोलिटियन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनेगा?

Answer: पंचकूला ( PMDA – पंचकूला मेट्रोपोलिटिन डेवलपमेंट अथॉरिटी )

Question 13: हरियाणा सेवा अधिकार आयोग ( हरियाणा राइट तो सर्विस कमीशन ) का चेयरमैन किसे बनाया गया है?

Answer: TC गुप्ता को ( इस आयोग की शुरुआत हुड्डा सरकार में हुई थी 2014 में )

Question 14: टोक्यो ओलिंपिक में शामिल होने वाली खिलाड़ियों में कितनी महिला खिलाडी हरियाणा से थी?

Answer: 9 ( उदिता और शर्मीला, हिसार से ) ( सविता पुनिया सिरसा से ) ( नेहा, निशा, मोनिका सोनीपत से ) ( नवनीत कौर, नवजोत कौर और रानी रामपाल कुरुक्षेत्र से )

Question 15: टोक्यो ओलिंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में कितने पुरुष खिलाडी हरियाणा से थी?

Answer: 2 ( सुमिंत कुमार सोनीपत से और सुरेंद्र कुमार करनाल से )

Question 16: हरियाणा सरकार ने राज्य के निराश्रित और निशक्त बच्चो की की वित्तीय सहायता में कितने रूपए बढ़ाये है?

Answer:  निराश्रित बच्चों के 1350 से 1600 रूपए हो गए है और निशक्त बच्चो के 1650 से बढ़कर 1900 रूपए हो गए है।

Question 17: हरियाणा सरकार ने राज्य के कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायको की सैलरी में कितना इज़ाफ़ा किया है?

Answer: कंप्यूटर शिक्षक – 15,000 से बढ़कर 18000 और लैब सहायक – 9000 से बढ़कर 12,000 रूपए कर दिए है

नोट: ये 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जायेंगे

Question 18: देश के 24 बड़े शहरो में हरियाणा का कौनसा जिला वेक्सीनेशन में पहले स्थान पर है? 

Answer: गुरुग्राम ( दूसरे स्थान पर इंदौर और तीसरे स्थान पर कोलकता )

Question 19: एनीमिया मुक्त भारत इंडेक्स 2020-2021 में हरियाणा को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?

Answer: चौथा ( पहले स्थान पर मध्य प्रदेश, दूसरे स्थान पर ओडिसा और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश है)

Question 20: कौनसा हरियाणवी गाना 8 महीने में 1 अरब बार देखा जाने वाला भारत का पहला गाना बन गया है?

Answer: 52 गज़ का दामन ( इसको लिखा है – मुकेश और जाजी ने और गाया है रेणुका पंवार ने )

Question 21: टोक्यो पैरा ओलिंपिक में जगह बनाने वाली भारत की पहली ताई क्वान्डो खिलाड़ी कौन बनी है?

Answer: अरुणा तंवर ( ये भिवानी से है )

Question 22: क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू करने वाली देश की तीसरी सबसे युवा महिला क्रिकेटर कौन बनी है?

Answer: शेफाली वर्मा ( 17 साल और 139 दिन ) ( ये रोहतक से है )

शेफाली वर्मा से पहले रजनी वेणुगोपाल ( 15 साल 283 दिन ) और सुलक्षणा कुलकर्णी ( 17 साल 104 दिन ) में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी है।

Question 23: निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए हरियाणा को किस रूप में विकसित किया जायेगा?

Answer: डाटा सेंटर हब ( इसकी घोषणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की है )

Question 24: हरियाणा में जिओ टैगिंग योजना के तहत लगाए जाने वाले हर पौधे की मॉनिटरिंग के लिए किस प्रकार की मैपिंग की जाएगी?

Answer: ड्रोन मैपिंग

Question 25: हरियाणा में ई व्हीकल मेंटेनन्स कोर्स कितने आईटीआई में शुरू किये जायेंगे?

Answer: 29 आईटीआई में

Question 26: हर खेत स्वस्थ खेत योजना के तहत हरियाणा की कितनी एकड़ भूमि की मिटटी की जाँच करवाई जाएगी?

Answer: 25 लाख एकड़ भूमि की ( 3 साल में 75 लाख एकड़ भूमि की मिटटी की जाँच करवाने का लक्ष्य है )

Question 27: 10 जून 2021 को हरियाणा सरकार ने 1100 करोड़ से अधिक की कितनी परियोजनाओं को शुरू किया है?

Answer: 98 परियोजना

Question 28: हरियाणा के कौनसे जिले में किसानो के लिए कृषि कार्यशाला आयोजित की गयी?

Answer: पंचकूला में ( इस कार्यशाला में गुजरात के राज्य्पाल आचार्य देवव्रत और हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी मौजूद थे )

Question 29: किसानो के हित के लिए कितनी परियोजनाओं को ऑनलाइन शुरू किया गया है? 

Answer: 16 ( hortharyanaschemes पोर्टल पर )

Question 30: झज्जर जिले के किस गांव के किसानो ने धान की खेती न करने का फैसला किया है ?

Answer: ढाकला गांव के किसानो ने क्योंकि धान की खेती में पानी की खपत ज्यादा होती है

Question 31: 15 जून 2021 को हरियाणा कैबिनेट ने क्या क्या नए निर्णय लिए है?

Answer: हरियाणा लोक सेवा आयोग में 8 मेंबर की जगह 5 मेंबर और 1 चेयरमैन होंगे और महर्षि बाल्मीकि विश्वविधालय का नाम महर्षि वाल्मीकि विश्वविधालय किया गया है और नए परिवहन के साधनों का पंजीकरण डीलरों के माध्यम से करने का फैसला किया है

हरियाणा उपभोक्ता संरक्षण नियम 2021 को मंजूरी और हरियाणा लोक सेवा आयोग विनियम 2018 में संसोधन की मंजूरी

Question 32: हरियाणा सरकार के 600 दिन पुरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कितने करोड़ रूपए से अधिक के रहत पैकेज की घोषणा की है?

Answer: 1100 करोड़

नोट : इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ” अतुल्य हरियाणा ” पत्रिका का विमोचन किया था

Question 33: सरस्वती नदी के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने हरियाणा को कितने करोड़ रूपए की सहायता दी है?

Answer: 500 करोड़ रूपए की ( केंद्रीय जल शक्ति मंत्री इस समय – गजेंद्र सिंह शेखावत )

नोट : रोहतक और सोनीपत में मॉडल वाटर बॉडी स्थापित करने का प्रस्ताव

Question 34: बिजली परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने हरियाणा को कितने करोड़ रूपए की सहायता दी है

Answer: 273 करोड़ रूपए ( केंद्रीय विधुत राज्य मंत्री – RK Singh )

Question 35: पूर्व योजना पूर्ण के तहत किस पोर्टल को शुरू किया गया है?

Answer: स्थानीय निकाय विकास विधि पोर्टल

Question 36: हरियाणा की किस बहु को दिल्ली खेल विश्वविधालय की कुलपति नियुक्त किया गया है?

Answer: कर्णम मल्लेश्वरी को ( इनके पति का नाम – राजेश, वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी है यमुना नगर से )

Question 37: हरियाणा के मोरनी हिल्स पंचकूला में बनने वाले पैराग्लाइडिंग क्लब का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा? 

Answer: मिल्खा सिंह के नाम पर ( 18 जून 2021 को इनका निधन हो गया था )

Question 38: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जगह पर पंचकर्मा वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया है?

Answer: थापली पंचकूला में ( मोरनी के क्षेत्र में ) ( हरियाणा में कुल 24 पंचकर्मा केंद्र है )

मोरनी के टिक्कर ताल एरिया में 20 जून 2021 को एडवेंचर स्पोर्ट्स का ट्रायल हुआ

Question 39: राज भवन की तर्ज पर, राष्ट्रीय ध्वज को हर रोज सुबह हरियाणा के किस जगह पर फेहराया जायेगा?

Answer: मुख्यमंत्री आवास पर

Question 40: हरियाणा में पेड़ लगाने वाले और उनकी देखभाल करने वाले किन कक्षाओं के छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए जायेंगे 

Answer: कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को

Question 41: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया और इस अवसर पर कितने स्थानों पर योग अभ्यास किया गया?

Answer: 1100 स्थानों पर ( अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून को मनाया जाता है )

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का थीम – योग फॉर वैलनेस और ये 7 वा संस्करण था

इस अवसर पर राज्य के 407 आयुष चिकित्सालयों में वैलनेस सेण्टर खोले गए है

Question 42: हरियाणा में लघु उद्योगों के लिए किस स्तर पर फसल आधारित क्लस्टर बनाये जायेंगे ?

Answer: जिला स्तर पर ( दादरी में टमाटर और रेवाड़ी में डेयरी, महेंद्रगढ़ में सरसो और सिरसा में किन्नू आधारित उद्योगों को बढ़ावा देंगे)

Question 43: विश्व कैडेट कुश्ती में हरियाणा के कितने पहलवान हिस्सा लेंगे ?

Answer: 16 ( 10 पुरुष और 6 महिला पहलवान ) और यह 19 से 25 जुलाई को हंगरी में आयोजित हुआ।

Question 44: हरियाणा के कुल कितने खिलाड़ियों ने इस बार के टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लिया?

Answer: 32

Question 45: हरियाणा सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान असंगठित कर्मचारियों को कितने रूपए आर्थिक सहायता दी जाएगी

Answer: 5000 रूपए

Question 46: हरियाणा की कौनसी बेटी ने 1 घंटे 25 मिनट और 27 सेकंड तक सुप्त पद्मासन करके गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवाया है?

Answer: स्वाति ( ये महेंद्रगढ़ की रहने वाली है )

Question 47: बाबा मस्तनाथ विश्वविधालय रोहतक के नए कार्यवाहक कुलपति किसे बनाया गया है?

Answer: डॉक्टर रमेश कुमार यादव ( ये हिसार के रहने वाले है लेकिन इनका जन्म रेवाड़ी में हुआ था )

Question 48: कौनसी विदेशी कंपनी हरियाणा में औधोगिक इकाई का विस्तार करेगी?

Answer: सियोल सेमीकंडक्टर ( ये कोरियाई कंपनी है )

Question 49: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को किस रूप में विकसित करने का फैसला किया है?

Answer: फार्मा और ड्रग्स उधोग के रूप में

नोट : पंचकूला के बरवाला में फार्मा क्लस्टर बनाया जायेगा और हिसार में औषधि पार्क बनाया जायेगा और पानीपत में चिकित्सा उपकरणों के निर्माण का पार्क बनाया जाएगा

Question 50: हरियाणा में आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत की जाने वाली भर्ती में SC के उम्मीदवारों को कितने प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा?

Answer: 20 % आरक्षण

Question 51: हरियाणा के किस जिले में खेलो इंडिया लघु केंद्र स्थापित किया जायेगा? 

Answer: करनाल में

Question 52: प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत हरियाणा के किसानो को कितने हजार ट्यूबेल कनेक्शन दिए जायेंगे?

Answer: 32,000

Question 53: देश की पहली ग्रामीण मॉडर्न कॉलोनी हरियाणा के किस गांव में बनायीं जाएगी?

Answer: इसराना ( पानीपत ) में

नोट : आधारशिला – 26 जून 2021 को रखी गयी, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रखी

कॉलोनी का नाम होगा – जान नायक ताऊ देवीलाल मॉडल कॉलोनी

( शहरी तर्ज़ पर 48 एकड़ में ग्रामीण सेक्टर विकसित किया जायेगा )

Question 54: हरियाणा की किस बेटी को विश्व का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड डायना अवार्ड मिला है?

Answer: संजोली बनर्जी करनाल को 22 साल की आयु में ( इन्होने बेटी बचाओ पृथ्वी बचाओ अभियान चलाया था)

नोट : 20 साल की आयु में इनको ऑस्ट्रेलियन फेडरल संसद में एक दिन के लिए पार्लियामेंट सदस्य बनाया गया

Question 55:  महाभारत और गीता से संबंधित एक विश्व स्तरीय म्यूज़ियम हरियाणा के किस जिले में बनाया जाएगा?

Answer: कुरुक्षेत्र में

नोट : गुरुग्राम में पहला एयरो म्यूज़ियम बनेगा

हरियाणा में 2 साइकिलिंग ट्रैक भी बनाये जायेंगे पहला पहला कालका से लेकर यमुना नगर के कालसर तक और दूसरा राखीगढ़ी से लेकर दिल्ली तक

Question 56: हरियाणा के किस व्यक्ति को दक्षिण कोरिया के विश्वविधालय में रिसर्च प्रोफेसर के पद पर चुना गया है?

Answer: डॉक्टर सुरजीत चहल को ( ये सोनीपत से है )

Question 57: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मनीष कौशिक का जिक्र किया था और हरियाणा के किस जिले के रहने वाले है?

Answer: भिवानी जिले के ( मनीष कौशिक ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है )

Question 58: अम्बाला शहर से कोविड वक्सीनेशन जागरूकता रथ अभियान का शुभांरभ किसने किया?

Answer: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 30 जून 2021 को

Question 59: क्रिकेट के तीनो प्रारूप में सबसे काम उम्र में डेब्यू करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है? 

Answer: शेफाली वर्मा ( यह रोहतक से है )

Leave a Comment

error: Content is protected !!