दोस्तों आज हम पढ़ने जा रहे है Haryana Current Affairs July 2021, जुलाई महीने के हरियाणा करंट अफेयर्स (हरियाणा सामान्य ज्ञान जुलाई 2021). इससे पहले हमने Haryana Current Affairs January 2021, Haryana Current Affairs February 2021, Haryana Current Affairs March 2021, Haryana Current Affairs April 2021, Haryana Current Affairs May 2021, Haryana Current Affairs June 2021 इन सभी महीने की करंट अफेयर्स जारी कर चुके है आप उनको भी अच्छे से पढ़िए और अपनी तैयारी को और मजबूत करिये. अब हम शुरू करते है जुलाई महीने के करंट अफेयर्स July 2021 Haryana Current Affairs PDF.
Haryana Current Affairs July 2021 PDF in Hindi Download for HSSC Exam
Question 1: जन सहायक आपका सहायक मोबाइल ऍप क्या है?
Answer: जन सहायक आपका सहायक मोबाइल ऍप – 30 जून 2021 को यह ऍप लांच की गयी और इस ऍप की सहायता से लोग घर बैठे ही सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इस ऍप के माध्यम से गवर्नमेंट टू सिटीजन और बिज़नेस टू सिटीजन सेवाओं को कही भी, कभी भी , किसी को भी, डिलीवरी सुनिश्चित की जा सकती है।
नोट : इस ऍप को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने ” गेटवे ऑफ़ हरियाणा गवर्नमेंट ” कहा है।
Question 2: मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना पोर्टल क्या है और इसे कब लांच किया गया है?
Answer: मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना पोर्टल – इस योजना को भी 30 जून 2021 को लांच किया गया है। इस योजना से 20 साल से अधिक समय से जो लोग किराये, लीज़ और लाइसेंस फीस पर काबिज़ है उनको मालिकाना हक़ मिलेगा
Question 3: डिमांड साइड मैनेजमेंट ए-सी AC योजना क्या है और इसको कब लागू किया गया?
Answer: यह योजना भी 30 जून 2021 को लागु की गयी और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसको लागू किया
इसके तहत न्यूनतम खुदरा मूल्य पर 59% बचत के साथ 1 लाख 5 हजार AC लोगो को उपलब्ध कराने है
Question 4: हरियाणा के किस जिले से sms के जरिये पेपरलेस बिलिंग का शुभारंभ किया गया है ?
Answer: 30 जून 2021 को इस योजना को पंचकूला से लांच किया गया। पानी का बिल भरने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया
Question 5: भारतीय एथेलेटिक्स महासंघ ने हरियाणा के किस खिलाड़ी का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है?
Answer: नीरज चोपड़ा ( ये भाला फेक खिलाड़ी है और इन्होने हाल ही में गोल्ड मैडल जीता है टोक्यो ओलिंपिक में )
Question 6: भारतीय कुश्ती महासंघ ने हरियाणा के किन पहलवानो के नाम अर्जुन पुरुस्कार के लिए भेजे है?
Answer: सरिता मोर ( सोनीपत ), रवि दहिया ( सोनीपत ), अंशु मालिक ( जींद ) और दीपक पुनिया ( झज्जर )
Question 7: टोक्यो पैरा ओलिंपिक में जाने वाली हरियाणा की एक मात्र महिला कौन है?
Answer: एकता भ्याणा (ये हिसार से है और इस वक़्त ये हरियाणा रोजगार विभाग में सहायक रोजगार अधिकारी के रूप में कार्य कर रही है)
Question 8: हरियाणा सरकार ने किसानो को प्याज की खेती करने के लिए कितने रूपए प्रति एकड़ अनुदान राशि देने की पहल की है?
Answer: 8000 रूपए प्रति एकड़
Question 9: हरियाणा के किस शहर ने 75% वेक्सीनेशन पूरा करने के साथ पुरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है?
Answer: गुरुग्राम ( 82% वेक्सीनेशन), पहले स्थान पर जयपुर ( 90% वेक्सीनेशन ) और तीसरे स्थान पर इंदौर ( 80% वेक्सीनेशन)
Question 10: फार्म्स मोबाइल ऍप क्या है?
Answer: इस ऍप की सहायता से किसान अपने घर बैठे ही किराये पर कृषि यंत्र ले सकेंगे
Question 11: हरियाणा के कौनसे जिले में आटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाया गया है?
Answer: महेंद्रगढ़
Question 12: हरियाणा के कौनसे कॉलेज में 1 करोड़ की लागत से तैयार डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री जी ने किया है?
Answer: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल
Question 13: टोक्यो ओलिंपिक के लिए हरियाणा के किस पैदल चाल खिलाड़ी का चयन हुआ है?
Answer: संदीप सिंह पुनिया ( ये महेंद्रगढ़ से है )
Question 14: टोक्यो ओलिंपिक के लिए हरियाणा के किस खिलाड़ी का चयन डिसकस थ्रो के लिए हुआ है?
Answer: विनोद मलिक ( ये रोहतक से है )
Question 15: हरियाणा सरकार ने महिला साक्षरता पर विशेष बल देने के लिए कौनसी योजना चलायी है?
Answer: शिक्षा ऋण योजना ( इस के तहत महिला शिक्षा के लिए ऋण ले सकती है )
Question 16: हरियाणा के 18वें राज्य्पाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: बंडारू दतात्रेय ( 15 जुलाई 2021 को शपथ ली ये हैदराबाद से है और इससे पहले राज्य्पाल थे सत्यदेव नारायण आर्य अब इनको त्रिपुरा का राज्य्पाल बना दिया गया है)
Question 17: हरियाणा साहित्य अकादमी ने 2021 से हिंदी और हरियाणवी की विभिन्न विधाओं के कितने नए युवा श्रेष्ठ कृति पुरुस्कार शुरू किये गए है?
Answer: 14
Question 18: साल 2021 से दयाचंद मायना की याद में कौनसा पुरुस्कार शुरू किया गया है?
Answer: लोक कवी दयाचंद मायना सम्मान ( इसके तहत 2 लाख की सम्मान राशि दी जाएगी )
Question 19: अटल भू जल योजना के तहत हरियाणा के कितने जिलों को कवर किया जायेगा?
Answer: 14 जिलों को ( इनमे 36 ब्लॉक और 1669 ग्राम पंचायते है )
नोट : इस योजना के तहत 10 जुलाई 2021 को पानीपत के गांव बिहोली में हरियाणा की पहली जल पंचायत बुलाई गयी थी
Question 20: नयी शिक्षा निति के तहत हरियाणा में कितने विदेशी भाषा और विज्ञानं के स्कूल खोले जायेंगे ?
Answer: 1418 विज्ञानं और 22 विदेशी भाषा के स्कूल खोले जायेंगे ( नयी शिक्षा निति 2025 से लागू होगी )
Question 21: हरियाणा में अपना अस्तित्व खो चुके कितने हजार तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए सटेलाइट सर्वे किये गए?
Answer: 21 हजार तालाबों के लिए
Question 22: ICC ने किस हरयाणवी क्रिकेटर को जून की महिला प्लेयर ऑफ़ थे मंथ अवार्ड के लिए चुना है?
Answer: शेफाली वर्मा ( ये रोहतक से है )
Question 23: टोक्यो ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में 8 अगस्त को, किस हरियाणवी पहलवान को ध्वजवाहक बनने का सम्मान मिलेगा?
Answer: बजरंग पुनिया को
Question 24: हरियाणा 112 – ERSS क्या है?
Answer: इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम ( ये 12 जुलाई 2021 को पंचकूला से शुरू की गयी है इसकी शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने की है इसके तहत 112 नंबर पे कॉल करने से हमे पुलिस के साथ साथ एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की भी मदद मिलेगी यानि इन सब के लिए अब एक ही हेल्पलाइन नंबर होगा)
Question 25: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा पुलिस की किस कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया है?
Answer: अनटोल्ड स्टोरीज ( पंचकूला से )
Question 26: हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगो को बड़ी राहत देते हुए साल 2021-2022 के सम्पति कर पर कितने % छूट देने का निर्णय लिया है?
Answer: 25% ( इसके अलावा इस साल के लिए 30 सितम्बर 2021 तक 10% छूट देने का निर्णय लिया है )
Question 27: हरियाणा में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता बढ़कर कितनी हो गयी है?
Answer: 1344 ग्राम प्रति व्यक्ति
Question 28: हरियाणा के लाडवा ( कुरुक्षेत्र ) में 3 दिवसीय फल उत्सव का आयोजन कब किया गया?
Answer: 11 जुलाई से 13 जुलाई
Question 29: शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र हरियाणा के किस शहर में खोला गया है?
Answer: रोहतक में ( इस के तहत 5 – 6 साल आयु वर्ग से ही बच्चो की दिव्यांगता की जाँच और प्रशिक्षण की जाएगी)
Question 30: हरियाणा के कौनसे पूर्व मंत्री को हरियाणा तीरंदाज़ी संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है?
आंसर कप्तान अभिमन्यु
Question 31: देश का पहला ग्रेन एटीएम, हरियाणा के कौनसे जिले में लगाया जाएगा?
Answer: गुरुग्राम में ( जिला फारुख नगर में )
Question 32: हरियाणा सरकार ने किस भाषा में सम्मानित विद्वानों को हरियाणा रोडवेज़ बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी है?
Answer: संस्कृत
नोट : हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक – डॉक्टर दिनेश शास्त्री
Question 33: हरियाणा में किस जगह पर केरल की तर्ज़ पर थीम पार्क का निर्माण किया जायेगा?
Answer: हथिनीकुंड बैराज पर ( यमुनानगर में )
Question 34: विवाह पंजीकरण योजना को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने कौनसी रोजना शुरू की है?
Answer: विवाह पंजीकरण योजना
Question 35: हरियाणा के कौनसे शहर में 100 करोड़ की लागत से महा लक्समी का भव्य मंदिर बनेगा?
Answer: अग्रोहा ( ये हिसार में है )
Question 36: हरियाणा का पहला राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र कहा खोला जायेगा?
Answer: अम्बाला कैंट के गांव नग्गल में
Question 37: हरियाणा में सैनिको के कल्याण के लिए कितने जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाये जायेंगे?
Answer: 08 जिलों में ( ये आठ जिले है – झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल, फतेहाबाद, जींद, नूह, और पलवल है)
Question 38: हरियाणा में किस समाचार पत्र का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज़ हुआ है?
Answer: दैनिक भास्कर ( वेक्सीनेशन के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए )
Question 39: टोक्यो ओलिंपिक के लिए हरियाणा के जिला झज्जर निवासी किस टेनिस खिलाडी ने जगह बनायीं है?
Answer: सुमित नांगल
Question 40: जनवरी 2021 से जून 2021 तक जारी लिंगानुपात रिपोर्ट में हरियाणा का कौनसा जिला प्रथम रहा है?
Answer: रोहतक ( 1000 लड़को पर 962 लड़किया ) दूसरे नंबर पर है चरखी दादरी 945 और पानीपत 937
Question 41: हरियाणा राज्य के किस गांव में ईस्ट इंडिया कंपनी के शाशनकाल के 2 चांदी के सिक्के मिले है?
Answer: जठलाना गांव ( ये यमुना नगर में है ) ( इन चांदी के सिक्को पर महारानी विक्टोरिया की फोटो और 1840 और 1876 लिखा है।
Question 42: हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस नयी रेल लाइन परियोजना जो मंजूरी मिली है?
Answer: करनाल से यमुना नगर परियोजना
Question 43: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2020 के लिए स्टेट टीचर अवार्ड के लिए कुल कितने शिक्षकों का चयन हुआ है?
Answer: 44 स्कूल शिक्षक को ये पुरुस्कार 5 सितम्बर को दिए जाएंगे
Question 44: हिसार में बन रहे राज्य के पहले नागरिक हवाई अड्डे का नाम किसके नाम पर रखा जायेगा?
Answer: महाराजा अग्रसेन के नाम पर
नोट : हिसार में बन रहा हवाई अड्डा राज्य का पहला DGCA लाइसेंस प्राप्त सार्वजानिक हवाई अड्डा है।
Question 45: हरियाणा का पहला एथेनॉल प्लांट कहा बन कर तैयार किया गया है?
Answer: यमुनानगर के सरस्वती मिल में
Question 46: हरियाणा के किस जिले में 72 वा राज्य स्तरीय वन महोत्स्व मनाया गया?
Answer: यमुना नगर
Question 47: हरियाणा के किस पहलवान ने अपने शरीर पर 1550 बार हथोड़े से चोट सहन कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ किया है?
Answer: पहलवान बिजेंद्र ( भिवानी से )
Question 48: हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की किस बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है?
Answer: प्रिया मालिक ने ( 73 किलोग्राम भर वर्ग में )
Question 49: टोक्यो 2021 पैरा ओलिंपिक में हरियाणा के कुल कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?
Answer: 19 ( ये 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक खेले जायेंगे )
Question 50: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हर वर्ष किस दिन को नयी शिक्षा निति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
Answer: 29 जुलाई को ( ये नयी शिक्षा निति हरियाणा में 2025 से लागू हो जाएगी )
Question 51: गौ रक्षा के लिए किस स्तर पर हरियाणा में टास्क फाॅर्स का गठन किया जायेगा?
Answer: जिला स्तर पर
Question 52: 72 वे वन महोत्स्व के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने किस बुक का विमोचन किया?
Answer: धरोहर पुस्तक का ( इस बुक में वन विभाग द्वारा की जा रही सभी गतिविधियों का ब्यौरा है )
Question 53: महेंद्रगढ़ जिले के कौनसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है?
Answer: ढोसी
Question 54: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने किस जिले में हुंडई मोटर्स इंडिया के नए अत्याधुनिक कॉर्पोरेट मुख्यालय का उद्घाटन किया है?
Answer: गुरुग्राम
Question 55: हरियाणा सरकार ने किसे सरकारी कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य बिमा सुविधा देने का निर्णय लिया है?
Answer: हरियाणा के मीडिया कर्मियों को
Question 56: हिसार से दिल्ली के बिच में कितने किलोमीटर लम्बे हाई स्पीड रेल ट्रैक को रेलवे की मंजूरी मिली है?
Answer: 180 किलोमीटर