Indian Economy Notes PDF for Competitive Exams – भारतीय अर्थव्यवस्था नोट्स PDF in Hindi

Indian Economy Notes PDF for Competitive Exams – भारतीय अर्थव्यवस्था नोट्स PDF in Hindi

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था – क्या उत्पादन करना है, कितना उत्पादन करना है, उसे किस कीमत पर बेचना है ये सब बाजार तय करता है और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है

1776 में एडम स्मिथ ने अपनी किताब ” द वेल्थ ऑफ़ नेशन ” में पूंजीवादी अर्थव्यवस्था  का जिक्र किया है

राज्य अर्थव्यवस्था – इसमें उत्पादन, आपूर्ति, और कीमत सब के सब सरकार तय करती है

मिश्रित अर्थव्यवस्था – इसमें भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देश शामिल है

अर्थव्यवस्था के क्षेत्र

प्रारंभिक क्षेत्र – ये पर्यावरण पर निर्भर करता है और इसके अंतर्गत पशुपालन, कृषि को रखा जाता है

द्वितीयक क्षेत्र – इसमें लोहा इस्पात उद्योग, वस्त्र उद्योग, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक आदि आते है

तृतीयक क्षेत्र – सेवाओं का उत्पादन किया जाता है जैसे बीमा, बैंकिंग, चिकित्सा, शिक्षा

HDI  Human Development Index ( मानव विकास सूचकांक ) – इसका प्रतिपादन 1990 में महमूब उल हक़ और अमर्त्यसेन ने किया है

मानव विकास सूचकांक का अधिकतम मान 1.0 तक हो सकता है

UNDP – United Nation Development Program  इसका मुख्यालय न्यूयार्क में स्थित है

HDI , 2019 के अनुसार भारत 129 वें नंबर पर है

विश्व का सबसे खुशहाल देश फ़िनलैंड है और विश्व का सबसे कम खुशहाल देश अफगानिस्तान है

विश्व के सबसे खुशहाल देशों में भारत का स्थान 144 वा है

वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक 2020 – इस सूचकांक में भारत को 112 वा स्थान प्राप्त है

भारत की राष्ट्रीय आय और प्रति व्यक्ति आय की गणना सबसे पहले दादा भाई नौरोजी ने की थी 1867-1868 में

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना 1951 में हुई जो राष्ट्रीय आय की गणना के लिए उत्तरदायी है

राष्ट्रीय आय की गणना का जन्मदाता साइमन कुज्नेट्स को माना जाता है

जीडीपी (GDP) – Gross Domestic Product 

किसी देश की सीमा के भीतर जो उत्पादन होता है, उन सभी वस्तुओं और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य Gross Domestic Product कहलाता है

नोट्स – किसी देश की आर्थिक वृद्धि को मापने का काम Gross Domestic Product के तहत होता है

Gross Domestic Product में विदेशो से प्राप्त आय को जोड़कर प्राप्त किया जाता है

NDP National Domestic Product – देश की अर्थव्यवस्था की वह जीडीपी है जिसमे एक वर्ष के दौरान होने वाली हानियों को घटाकर प्राप्त किया जाता है

नोट – भारत में मूल्य कटौती की दर का निर्धारण केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय करता है

NNP शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद – सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्य कटौती को घटाने पर जो आय बचती है उसको शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद कहते है

भारत में राष्ट्रीय आय में सबसे अधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र का है

प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को कुल जनसंख्या से भाग दिया जाता है

गोवा की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है

प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-1956)

यह योजना हैराड डोमार मॉडल पर आधारित थी

इस योजना में कृषि को प्राथमिकता दी गयी

इस योजना के तहत कई बड़ी सिंचाई परियोजनाएं शुरू की गयी जैसे भाखड़ा नांगल परियोजना

दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-1961)

यह योजना PC महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी

इसका मुख्य उद्देश्य समाजवादी समाज की स्थापना करना था

इसमें उधोगो और खनिजों को प्राथमिकता दी गयी

तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-1966)

इस योजना का उद्देश्य अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना था

इसमें कृषि और उद्योग दोनों को प्राथमिकता दी गयी

इस योजना के दौरान हरित क्रांति हुई

चौथी पंचवर्षीय योजना – (1969-1974)

यह योजना DR गाडगिल मॉडल पर आधारित थी

इस योजना में भारत की कृषि विकास दर सबसे अधिक रही

परिवार नियोजन कार्यक्रम इसी योजना में लागू किया गया

श्वेत क्रांति इसी योजना में शुरू हुई थी

पांचवी पंचवर्षीय योजना – (1974-1978)

इस योजना में बीस सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत हुई

इस योजना में गरीबी और बेरोजगारी पर ध्यान दिया गया

काम के बदले अनाज इसी योजना के तहत शुरू किया गया

छठी पंचवर्षीय योजना (1980-1985)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और रोजगार में वृद्धि करना था

सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-1990) – इस योजना में भोजन काम और उत्पादन का नारा दिया गया और पहली बार प्राइवेट सेक्टर को गवर्नमेंट सेक्टर की तुलना में अधिक बल मिला इस योजना के तहत जवाहर रोजगार योजना चलायी गयी

आठवी पंचवर्षीय योजना (1992-1997) – इस योजना में सबसे अधिक प्राथमिकता रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को दी गयी इस योजना के तहत 1993 में प्रधानमंत्री रोजगार योजना चलाई गई और  1993 में ही राष्ट्रीय महिला कोष की स्थापना की गयी

नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997-2002) – यह योजना असफल रही और अंतरराष्ट्रीय मंदी इस योजना के असफल होने का कारण थी

दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-2007) – इस योजना का मुख्य उद्देश्य दस वर्षो में प्रति व्यक्ति आय को दुगना करना था

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) – इस योजना में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.3% रही जो सभी योजनाओं में सबसे अधिक थी

नीति आयोग – 1 जनवरी 2015 को भारत सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना की, नीति आयोग का अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता है

छठी आर्थिक गणना 2014 – Central Statistics Office (CSO) ने 2014 में छठी आर्थिक गणना की और इसकी रिपोर्ट 30 जुलाई 2014 को प्रकाशित की गयी

छठी आर्थिक गणना 2014 के अनुसार सबसे अधिक रोजगार वाला राज्य महाराष्ट्र था

छठी आर्थिक गणना 2014 के अनुसार सबसे अधिक उद्योग वाला राज्य – उत्तर प्रदेश था

छठी आर्थिक गणना 2014 के अनुसार 3 शीर्ष केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली, चंडीगढ़ और पॉन्डिचेरी

भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण नीति आयोग करता है और सबसे पहले दादा भाई नौरोजी ने किया था

अन्नपूर्णा योजना – इस योजना की शुरुआत 2000 में की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बुड्ढों को रोटी उपलब्ध करना था और यह योजना गाज़ियाबाद के गांव सिखोड़ा से शुरू की गयी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 – यह अधिनियम 12 सितंबर 2013 से लागू हुआ

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – इसको नरेगा के नाम से जाना जाता था इसकी शुरुआत 2 फरवरी 2006 से हुई और आंध्र प्रदेश के गांव अंनतपुर से इसकी शुरुआत हुई लेकिन 2 अक्टूबर 2009 को इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी की मनरेगा कर दिया गया इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 1 साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना था

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन – NRHM (National Rural Health Mission) इसकी शुरुआत 12 अप्रैल 2005 को की गयी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन – NHM (National Health Mission) इसकी शुरुआत 2013 में की गयी

डिजिटल इंडिया योजना – 21 अगस्त 2014 को की गयी

प्रधानमंत्री जन-धन योजना – इसकी घोषणा 15 अगस्त 2014 को और शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गयी

स्वस्थ भारत मिशन – इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गयी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – इसकी शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की गयी

सुकन्या समृद्धि योजना – इसकी शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की गयी

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 9 मई 2015 को इसकी शुरुआत की गयी, इस योजना के तहत बीमा धारक को दुर्घटना से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए मिलेगा अगर उसने बीमा लिया होगा तो और बीमा की राशि साल की 12 रूपए थी

अटल पेंशन योजना – 9 मई 2015 को इसकी शुरुआत की गयी

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – 9 मई 2015 को इसकी शुरुआत की गयी

स्मार्ट सिटी योजना – इसकी शुरुआत 25 जून 2015 को की गयी

स्टार्टअप इंडिया योजना – इसकी शुरुआत 16 जनवरी 2016 को की गयी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – 1 मई 2016 को शुरुआत की गयी

आयुष्मान भारत योजना – इसकी शुरुआत 25 सितंबर 2018 को की गयी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – इसकी शुरुआत 26 मार्च 2020 को की गयी

आत्मनिर्भर भारत योजना – इसकी शुरुआत 12 मई 2020 को की गयी

रिज़र्व बैंक – 1 अप्रैल 1935 को शुरू हुआ और 1 जनवरी 1949 को राष्ट्रीयकरण हुआ यह भारत का केंद्रीय बैंक है और इसका मुख्यालय मुंबई में है

रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ऑस्बोर्न स्मिथ थे

रिज़र्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर – C.D. देशमुख थे

बैंकों के  राष्ट्रीयकरण के समय में इसके गवर्नर LK झा थे

भारतीय रिज़र्व बैंक का लेखा जोखा 1 जुलाई से 30 जून तक होता है

भारत में पहला व्यापारिक बैंक जेनरल बैंक ऑफ़ इंडिया था जो 1786 में खोला गया था

भारत ने खुद से जो बैंक खोला उसका नाम अवध कमर्शियल बैंक था जो 1881 में खोला गया और इसके बाद 1894 में पंजाब नेशनल बैंक खोला गया

बैंक ऑफ़ बंगाल को 1806 में खोला गया और बैंक ऑफ़ बॉम्बे को 1840 में और बैंक ऑफ़ मद्रास को 1843 में खोला गया लेकिन इन तीनो को एक साथ मिला दिया गया 1921 में और इनका नाम रखा गया इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया इसके बाद 1 जुलाई 1955 को बैंको का राष्ट्रीयकरण हुआ तो इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रखा गया

SBI की टैगलाइन है – With You All the Way

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय मुंबई में है और यह भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है

नाबार्ड Nabard यानि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक – इसका मुख्यालय मुंबई में है और यह बैंक देश में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए वित्त यानि पैसा उपलब्ध कराता है

इसकी स्थापना छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान हुई थी और शिवरामन कमेटी की सिफारिश के तहत हुई थी

किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत 1998 में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने की थी

बैंक दर क्या होती है – जिस ब्याज दर पर रिज़र्व बैंक, अन्य बैंको को पैसा उधार देता है उसे बैंक दर कहते है

रेपो रेट या रेपो दर किसे कहते है – अल्पकालिक आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए, रिज़र्व बैंक, अन्य बैंको को जिस ब्याज दर पर ऋण देता है उसे रेपो रेट या रेपो दर कहते है

रिवर्स रेपो रेट – अल्पकालिक अवधि के लिए  रिज़र्व बैंक, अन्य बैंको को जिस ब्याज दर पर ऋण देता है उसे रेपो रेट या रेपो दर कहते है

भारतीय जीवन बीमा निगम – इसकी स्थापना 1956 में हुई और इसका मुख्यालय मुंबई में है

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) का मुख्यालय हैदराबाद में है

भारत में पत्र मुद्रा

भारत में इसका चलन 1861 के बाद हुआ और 1935 में पत्र मुद्रा का निर्गमन का दायित्व RBI को दिया गया और 1938 तक नोटों पर जॉर्ज पंचम का चित्र आता था और उसके बाद जार्ज षष्ठ के चित्र वाले नोट चलाए गए

1947 के बाद जार्ज षष्ठ के चित्र वाले नोट के स्थान पर अशोक स्तम्भ के सिंहो के चित्र वाले नोट आने लगे

1987 में पहली  बार महात्मा गांधी के चित्र वाले 500 के नोट आये

1996 तक सभी नोटों पर अशोक स्तम्भ के सिंहो के चित्र की जगह महात्मा गांधी के चित्र आने लग गए

पहला निर्गमित नोट 1 रूपए का था जो 1949 में चलाया गया था और उस पर सारनाथ वाले अशोक स्तम्भ का चित्र था

1 रूपए का नोट और सिक्के का निर्गमन भारत का वित्त मंत्रालय करता है इसके अलावा सभी प्रकार के नोटों का निर्गमन रिज़र्व बैंक करता है

1 रूपए के नोट पर केंद्रीय वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है

भारतीय नोट छापने के लिए, कपास और कपास के लते का प्रयोग किया जाता है

भारतीय रुपया 1957 तक 16 आनो में विभाजित था लेकिन 1957 में मुद्रा की दशमलव प्रणाली को अपनाया गया और 1 रुपए को 100 पैसो में बाटा गया और इस तरह 1 पैसे का चलन 1 अप्रैल 1957 से शुरू हुआ

रिज़र्व बैंक जो भी नोट छापता है उन पर हिंदी और अंग्रेजी को मिलकर कुल 17 भाषाएँ लिखी होती है

1 रूपए के सिंबल के लिए जो चिन्ह चुना गया उसकी रचना IIT मुंबई में पढ़ रहे छात्र उदय कुमार ने की थी

₹ को रुपए के चिन्ह के रूप में स्वीकार किया गया

RBI द्वारा जारी 50 रूपए के नोट पर हम्पी के पत्थर से बना हुआ रथ छपा होता है

2000 के नोट पर छपा हुआ मंगलयान, अंतरिक्ष में भारत के पहले उद्यम को दर्शाता है

रूपए या रुपे कार्ड – यह कार्ड भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लिमिटेड द्वारा जारी किया गया है इस कार्ड का शुभारम्भ 23 मई 2011 को काशी गोमती ग्रामीण बैंक के डेबिट कार्ड के रूप में किया गया लेकिन वाणिज्य तौर पर इसे 26 मार्च 2012 को जारी किया गया

The Securities and Exchange Board of India (SEBI) की स्थापना 12 अप्रैल 1988 को हुई और 1992 में इसे वैधानिक दर्ज़ा मिला इसका मुख्यालय मुंबई में है और भारतीय शेयर बाजार के ऊपर देख रेख का काम The Securities and Exchange Board of India करता है

भारत के प्रमुख शेयर बाजार –

National Stock Exchange NSE – इसका मुख्यालय मुंबई में है और इसकी स्थापना 1991-1992 में हुई

Bombay Stock Exchange BSE – इसका पहले नाम था स्टॉक एक्सचेंज मुंबई और इसकी स्थापना 1875 में हुई लेकिन 2002 में इसका नाम बदलकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कर दिया गया

बजट – इसका अर्थ है एक छोटा चमड़े का थैला

बजट प्रणाली का श्रेय वायसराय केनिंग को जाता है लेकिन जेम्स विलसन ने पहली बार 7 अप्रैल 1860 को पहला बजट पेश किया इसलिए भारत में बजट प्रणाली का संस्थापक जेम्स विलसन को माना जाता है, बजट संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत आता है, राज्य सरकारों से संबंधित बजट अनुच्छेद 202  के तहत आता है

पहले रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश किया जाता था लेकिन 1925 में पहली बार रेल बजट को अलग से पेश किया गया लेकिन 2017 में फिर से भाजपा सरकार ने रेल बजट के साथ आम बजट को पेश किया

आज़ादी के बाद पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया जिसे भारत के पहले वित्त मंत्री RK षण्मुखम शेट्टी ने पेश किया था

भारत का पहला केंद्रीय बजट 1950 में जॉन मथाई ने पेश किया

जवाहर लाल नेहरू ने 1958 -1959 में जब बजट पेश किया तब घोषणा करी की अगले साल से बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा

भारत में अभी तक सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री मोरारजी देसाई थे जिन्होंने 10 बार बजट पेश किया

जब अंग्रेज़ भारत के लिए बजट पेश करते थे तो बजट पेश करने का समय शाम के 5 बजे का था लेकिन 1999 में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया

टेलीविज़न पर पहली बार रेल बजट का प्रसारण 25 फरवरी 1992 को किया गया

टेलीविज़न पर पहली बार आम बजट का प्रसारण 29 फरवरी 1992 को किया गया

VAT को सबसे पहले हरियाणा और सबसे बाद में उत्तर प्रदेश ने लागू किया

GST की शुरुआत 1 जुलाई 2017 को की गयी और GST, 101 वे संविधान संशोधन के तहत लागू किया गया

भारत की कृषि – कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड है और लगभग 48.9 % जनसंख्या आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर करती है

राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन जनवरी 2004 में हुआ इसके पहले अध्यक्ष सोमपाल थे

भारत में कृषि वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक माना जाता है

सबसे अधिक सिंचाई करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और हरियाणा का नंबर चौथा है

सबसे कम सिंचाई करने वाला राज्य असम  है

कुल क्षेत्रफल के प्रतिशत की दृष्टि से सबसे अधिक सिंचाई करने वाला राज्य पंजाब है जहा पर 97.8 % भाग पर सिंचाई होती है

जबकि सबसे कम सिंचित राज्य प्रतिशत की दृष्टि से मिजोरम है

नलकूप से सबसे अधिक सिंचाई उत्तर प्रदेश में होती है

भारत की मुख्य खाद्य फसल चावल है

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की शुरुआत अक्टूबर 1999 से हुई थी

हरित क्रांति का आरम्भ तीसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान माना जाता है

किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत 1998 में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने की थी

कॉफ़ी बोर्ड – बैंगलोर कर्णाटक में है

रबड़ बोर्ड – कोट्टायम में है

चाय बोर्ड – कोलकाता में है

जूट बोर्ड – कोलकाता में है

तम्बाकू बोर्ड – गुंटूर में है

मसाला बोर्ड – कोच्चि केरल में है

मत्स्य विकास बोर्ड – हैदराबाद में है

दूध के उत्पादन में वृद्धि होना ही श्वेत क्रांति कहलाती है और इसका जनक डॉक्टर वर्गीज़ कुरियन को माना जाता है

दूध के उत्पादन में सबसे पहला स्थान भारत का है

विश्व में सबसे अधिक पशु भारत में है

मछलियों के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है

फरवरी 2019 में मत्स्य पालन विभाग की स्थापना की गयी

भारत में उद्योग –

भारत की पहली औधोगिक नीति की घोषणा 6 अप्रैल 1948 को की गयी और इसकी घोषणा उद्योग मंत्री डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की

नवरत्न का दर्ज़ा प्राप्त कंपनिया –

1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड – BEL

2. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड –

3. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड – EIL

4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड – HAL

5. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड – MTNL

6. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड – NALCO

7. NBCC (इंडिया) लिमिटेड

8. NMDC लिमिटेड

9. NLC इंडिया लिमिटेड

10. ऑयल इंडिया लिमिटेड – OIL

11. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड – PFC

12. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड – RINL

13. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड – REC

14. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

महारत्न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं: (List of Maharatna Companies in India)

1. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड – BHEL

2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड – BPCL

3. कोल इंडिया लिमिटेड – CIL

4. गेल (इंडिया) लिमिटेड – GAIL

5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड – HPCL

6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड – IOCL

7. एनटीपीसी लिमिटेड – NTPC

8. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड –

9. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – PGCIL

10. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड – SAIL

SIDBI – Small Industries Development Bank of India इसकी स्थापना 2 अप्रैल 1990 में हुई और इसका मुख्यालय लखनऊ में है

IFCI – Industrial Finance Corporation of India इसकी स्थापना 1 जुलाई 1948 को हुई

ICICI – Industrial Credit and Investment Corporation of India इसकी स्थापना 1955 में हुई

IMF –  International Monetary Fund (IMF) इसकी स्थापना 27 दिसंबर 1945 को हुई लेकिन इसने काम करना शुरू किया 1 मार्च 1947 से और इसके सदस्य देशों की संख्या 189 है अंतिम सदस्य देश नीरू था

अन्तर्राष्ट्रीय बैंक की स्थापना 1945 में हुई

WTO  – World Trade Organization की स्थापना 1 जनवरी 1995 को हुई इसका मुख्यालय जिनेवा में है और इसके सदस्य देशों की संख्या 164 है इसका अंतिम सदस्य अफगानिस्तान बना जो 29 जुलाई 2016  को इसका सदस्य बना

रॉबिन्स के कहे हुए कथन

अर्थशास्त्र चुनाव का विज्ञान है

अर्थशास्त्र वास्तविक विज्ञान है

अर्थशास्त्र का कार्य विश्लेषण करना है निंदा करना नहीं

रॉबिन्स की लिखी हुई पुस्तक – नेचर एंड सिग्नीफिकेन्स ऑफ़ इकनोमिक साइंस

मार्शल का कहा गया कथन – अर्थशास्त्र आदर्श विज्ञान है

मार्शल की लिखी हुई पुस्तक का नाम – प्रिंसिपल ऑफ़ इकोनॉमिक्स

एडम स्मिथ की लिखी हुई पुस्तक का नाम – वेल्थ ऑफ़ नेशन्स

कीन्स की लिखी हुई पुस्तक का नाम – हाउ टो पे फॉर वॉर

विकास का सिद्धांत – दादा भाई नौरोजी ने दिया

कृषि को उधोग का दर्ज़ा देने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र है 1997 में यह दर्ज़ा दिया

केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला नागपुर में है

विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्था भारत में है

भारत में सबसे अधिक नगरीकरण गोवा राज्य का हुआ है

राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को श्वेत पत्र कहा जाता है

भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना 1 अक्टूबर 1966 को हुई थी

भारत में डीज़ल इंजन बनाने का पहला कारखाना 1932 में सतारा महाराष्ट्र में खोला गया

कृष्ण क्रांति का संबंध खनिज तेल में आत्मनिर्भरता से है

भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना की शुरुआत 1952 में हुई थी

भारतीय बैंक की विदेशों में सबसे अधिक शाखाएं यू के में है

विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण रिफायनरी दक्षिण अफ्रीका में है जिसका नाम है रैड रिफायनरी लिमिटेड

भारत में पहली  स्वर्ण रिफाइनरी शिरपुर महाराष्ट्र में है

Leave a Comment

error: Content is protected !!