Sufi Andolan Sufi Movement in Hindi – सूफी आन्दोलन क्या है

Sufi Andolan Sufi Movement in Hindi – सूफी आन्दोलन :

जो लोग सूफी संतो से शिक्षा लेते थे उन्हें मुरीद कहा जाता था।

सूफी संतो से शिक्षा लेने वाले क्या कहलाते थे – मुरीद

सूफी संत जिन आश्रमों में रहते थे – खानकाह या मठ कहते थे।

सूफी दो भागो में बटें हुए थे – बा-शारा और बे-शारा

बा-शारा किन्हें कहते थे – जो इस्लामी सिद्धांत के समर्थक थे

बे-शारा किन्हें कहते थे – जो इस्लामी सिद्धांत से बंधे नहीं थे

उस समय भारत में 2 सिलसिले प्रसिद थे – चिश्ती और सुहरावर्दी

1 . चिश्ती सिलसिला

भारत में चिश्ती सिलसिले की शुरुआत की – ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती ने

चिश्ती सिलसिले का मुख्य केंद्र – अजमेर

चिश्ती सिलसिले के मुख्य संत – बख्तियार काकी, निजामुद्दीन औलिया, बाबा फरीद, शेख बुरहानुद्दीन

बख्तियार काकी के शिष्य – बाबा फरीद

बाबा फरीद के शिष्य – निजामुद्दीन औलिया

नोट : बाबा फरीद की रचनाएँ गुरु ग्रंथ साहिब में मिलती है। निजामुद्दीन औलिया ने अपने समय में 7 राजाओं का शासन देखा।

निजामुद्दीन औलिया के शिष्य – सलीम चिश्ती और अमिर खुसरो

दक्षिण भारत में चिश्ती की स्थापना – शेख बुरहानुद्दीन ने की थी और दौलताबाद को अपनी राजधानी बनाया था।

2 . सुहरावर्दी सिलसिला

सुहरावर्दी सिलसिले की स्थापना – शेख शिहाबुद्दीन उमर ने की

सुहरावर्दी सिलसिले को मजबूत बनाने का श्रेय – बदरुद्दीन जकारिया

बदरुद्दीन जकारिया ने मुख्य केंद्र बनाये – सिंध और मुल्तान को

3 . सतारी सिलसिला

सतारी सिलसिले की स्थापना – शेख अब्दुल्ला सतारी

सतारी सिलसिले का मुख्य केंद्र – बिहार

4 . कादरी सिलसिला

कादरी सिलसिले की स्थापना – अबुल कादिर अल जिलानी

कादरी सिलसिले का मुख्य केंद्र – बगदाद

भारत में कादरी सिलसिले को फैलाया – मुहम्मद गौस

कादरी सिलसिले के एक राजा – मुल्लाशाह

मुल्लाशाह का शिष्य – राजकुमार दारा जो शाहजहाँ का बेटा था।

5 . नक्शबंदी सिलसिला

नक्शबंदी सिलसिले की स्थापना – ख्वाज़ा उबेदुल्ला

भारत में नक्शबंदी की स्थापना – बकी बिल्लाह

6 . फिरदौसी सिलसिला

फिरदौसी सिलसिले के स्थापना – शेख शरीफुद्दीन याह्या

शेख शरीफुद्दीन के गुरु का नाम – ख्वाज़ा निजामुद्दीन

यह भी पढ़े : भक्ति आंदोलन

Leave a Comment

error: Content is protected !!