Haryana GK Sirsa District PDF Notes – सिरसा जिला GK (Important for All HSSC Exams)

Haryana GK Sirsa District PDF Notes – सिरसा जिला GK (Important for All HSSC Exams)

सिरसा जिला 

सिरसा जिले की स्थापना – 26 अगस्त 1975

सिरसा एक नगर परिषद् है

सेरीस्कम वन अधिक होने के कारण इसका नाम सिरसा पड़ा

सिरसा में सबसे कम वर्षा होती है

रक्त दान के लिए सिरसा का नाम गिनीज बुक में नाम दर्ज है

1398 में तैमूर सबसे पहले सिरसा जिले में आया था

सिरसा का प्राचीन नाम – शिरीषका था

शिरीषका नाम महाभारत, पाणिनि की अष्टाधायी और दिव्यदान में मिलता है

हरियाणा का सबसे बड़ा जिला सिरसा है

सबसे कम जनसँख्या घनत्व वाला जिला सिरसा है

सिरसा के प्राचीन नाम या उपनाम :

वन नगरी

सारस नगरी

संतो की नगरी

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” सिरसा से इसकी ब्रांड एम्बेस्डर सुनीता पुनिया है

“नशा भगाओ बेटा बचाओ” इसकी शुरुआत सिरसा से हुई थी और इसके ब्रांड एम्बेस्डर संजय दत्त है

गणेशीलाल सिरसा से है जो अभी वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल है

सिरसा और महेंद्रगढ़ को सबसे पहले नरेगा में शामिल किया गया था

भारत का सबसे बड़ा गुप्त लड़ाकू हवाई अड्डा सिरसा में है

सिरसा से पंजाब और राजस्थान की सीमा लगती है

बागवानी परियोजना सबसे पहले सिरसा के मँजियाना गांव से चलाई गयी थी ये परियोजना इजराइल देश के सहयोग से शुरू की गयी थी और बागवानी में सिरसा जिला पहले स्थान पर है

सबसे अधिक गाय और गौशाला सिरसा में है

सिरसा में सबसे अधिक ऊंट, गाय, और बकरी पायी जाती है

गेहूँ, कपास, आंवला, कीनू, आड़ू, और जामुन सबसे अधिक सिरसा में होते है

फल और सब्जी उत्कृष्ट केंद्र सिरसा में है

हरियाणा का पहला Cashless कैशलेस गांव निलावली सिरसा में है

हरियाणा का पहला शौचमुक्त जिला सिरसा है

हरियाणा में सबसे अधिक सिचाईं सिरसा में होती है – भाखड़ा नहर, इंदिरा गाँधी नहर, और घग्घर नदी से

घग्घर नदी पर बना हुआ बांध – ओटू बांध (बैराज बांध)

हरियाणा में सबसे अधिक सिक्ख सिरसा में है

हरियाणा में सबसे कम वर्षा सिरसा में होती है

तारा बाबा की कुटिया सिरसा में है जिसमे शिवजी की मूर्ति लगी हुई है जो 71 फ़ीट ऊँची है तारा बाबा की कुटिया का निर्माण गोपाल कांडा ने करवाया था

सरस्वती संग्रहालय सिरसा में है

1818 में रानियाँ के विद्रोह का नेतृत्व जाबित खान ने किया था

1857 की क्रांति में रानियाँ का नेतृत्व नूर मोहम्मद ने किया था

रानियाँ का पुराना नाम – रजबपुर है, रानियाँ को राय वीरू ने बसाया था

ऐलनाबाद का पुराना नाम – खड़ियाल है, यहां से जादूगर शंकर सम्राट का संबंध है

NH-9 सबसे लम्बा हाईवे है जो सिरसा से होकर गुजरता है

वीटा डेयरी सिरसा में है

सबसे अधिक काली मिट्टी सिरसा में पायी जाती है

सिरसा के दक्षिणी भाग में अनकाई दलदल पाया जाता है

सिरसा के गांव कागदाना में लघु कौशल विकास परियोजना की शुरुआत हुई और दुष्यंत चौटाला ने की

सबसे अधिक बकरी सिरसा भी पायी जाती है

सिरसा के प्रमुख स्थल :

सुर्खाब प्लेस

डेरा सच्चा सौदा

सिरसा के स्टेडियम :

मस्ताना स्टेडियम

सिरसा के संग्रहालय :

सरस्वती संग्रहालय

सिरसा के वन्य जीव अभ्यारण :

अबूब शहर वन्य जीव अभ्यारण – ये सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण है

सिरसा के किले :

सारस का किला

सिरसा के उधोग :

कपास छटाई उधोग

जगदम्बे पेपर मिल

सिरसा के विश्वविधालय :

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी – 2003 में बनी और वर्तमान में इसके VC विजय कायत है

सिरसा के प्रजनन केंद्र :

ऊंट प्रजननं केंद्र

सिरसा के मंदिर :

रामदेव का मंदिर

दादी सती का मंदिर

सालासर हनुमान मंदिर

सिरसा के मेले :

भूमण शाह का मेला

राधा स्वामी का मेला

सर साईनाथ का मेला

गणगौर का मेला

नोट : गणगौर एक नृत्य है और यह हिसार का प्रसिद्ध नृत्य है

सिरसा के गुरूद्वारे :

चोरमार

चिल्ला साहिब

सिरसा के स्टेडियम :

भगत सिंह

शाह सतनाम जी स्टेडियम

सिरसा के पार्क :

डबवाली

फ़ूड पार्क

सिरसा के व्यक्ति : 

ताऊ देवीलाल : जन्म स्थान तेजाखेड़ा 25 सितंबर 1914 को और मृत्यु 2001 में हुई

ताऊ देवीलाल की पार्टी का नाम – जनता पार्टी

हरियाणा विधानसभा की सबसे बड़ी जीत ताऊ देवीलाल की है इन्होने 90 में से 81 सीट जीती थी

ताऊ देवीलाल के नाम – ताऊ , जननायक और किंग मेकर, हरियाणा का भीष्म पितामाह, किसानो का मसीहा

ताऊ देवीलाल ने 1987 में पेंशन शुरू की थी और 1988 में किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया किया था

ताऊ देवीलाल की याद में 25 सितंबर को हरियाणा सम्मान दिवस मनाया जाता है

सरदार सिंह : हॉकी खिलाडी सिरसा से है (अर्जुन अवार्ड – 2012 में और खेल रत्न अवार्ड 2017 में मिला)

चाँद बाई : स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली हरियाणा की पहली महिला ये सिरसा से है

गोपी चाँद भार्गव : पंजाब के पहले मुख्यमंत्री सिरसा से है

सुनील ग्रोवर : फिल्म अभिनेता और कॉमेडी स्टार

शंकर सम्राट : जादूगर है और सिरसा से है

ओम प्रकाश चौटाला : सिरसा से है और सबसे अधिक 5 बार मुख्यमंत्री की शपथ ली है

दुष्यंत चौटाला : सबसे युवा सांसद है इनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है इनकी पार्टी का नाम JJP है, JJP की स्थापना 2018 में हुई

Leave a Comment

error: Content is protected !!