Haryana GK Rohtak District PDF Notes – रोहतक जिला GK (Important for All HSSC Exams)
रोहतक जिला
रोहतक की स्थापना 1 नवंबर 1966 को हुई थी
रोहतक और चरखी दादरी की सीमा भारत के किसी भी राज्य से नहीं लगती और न ही भारत के किसी केंद्र शासित प्रदेश से लगती
रोहतक का नाम राजा रोहताश के नाम पर पड़ा
साइमन कमीशन का विरोध रोहतक जिले में हुआ था
रोहतक एक नगर निगम है
रोहतक का वर्णन नकुल दिग्विजय के अंदर मिलता है
रोहतक की उप तहसील का नाम लाखन माजरा है और लाखन माजरा गुरुद्वारा भी है रोहतक में
महम का पुराना नाम महेस्थ था
महम में 24 गांव का चबूतरा है और महम में एक बावड़ी भी है इसे महम की शान माना जाता है और महम की बावड़ी ज्ञानी चोर की सुरंग के नाम से भी जानी जाती है
रोहतक के उपनाम – एजुकेशन हब, शुगर सिटी
जनसँख्या की दृष्टि से रोहतक सबसे बड़ा मंडल है
सिक्के ढालने के सांचे टेराकोटा से मिले है और खोखराकोट से भी मिले है
रोहतक और जींद को हरियाणा की राजनैतिक राजधानी भी कहा जाता है
भगवत दयाल मेडिकल कॉलेज भी रोहतक में है जो PGI के नाम से प्रसिद्ध है
रोहतक में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट शोरा मार्केट है
यौधेय गणराज्य की राजधानी रोहतक थी
बलराम जी की मूर्ति रोहतक से मिली है और महात्मा बुद्ध की मूर्ति भी रोहतक से मिली है
भारतीय सीमा आयोग सबसे पहले रोहतक में आया था जो हरियाणा की सीमा का निर्धारण कर रहा था
ग़ज़्ज़क रेवड़ी के लिए रोहतक प्रसिद्ध है
रोहतक में सबसे ज्यादा ज्वार की खेती होती है
रोहतक में चुना पत्थर सबसे अधिक मिलता है
सांपला से 1857 की क्रांति का नेतृत्व साबर खान ने किया था
दुजाना से 1857 की क्रांति का नेतृत्व हसन अली ने किया था
1887 में रोहतक में कांग्रेस की शाखा आयी जिसे लाला लाजपत राय लेकर आये
1916 में छोटूराम ने एक एक समाचार पत्र निकला जिसका नाम था जाट गज़ट और ये उर्दू भाषा में था
शौकत अली और मोहम्मद अली ये दोनों 1920 में रोहतक आये थे महात्मा गाँधी के साथ
1923 में चौधरी छोटूराम ने यूनियनिस्ट पार्टी का गठन किया था इस पार्टी का संबंध किसानो से था
1924 में चौधरी छोटूराम ने जमींदारा लीग की स्थापना की
हरियाणा का पहला कॉलेज 1926 में रोहतक में खुला था जिसका नाम है नेकी राम कॉलेज और इसकी स्थापना नेकी राम ने की थी
1937 में अंग्रेजो ने चौधरी छोटूराम को सर की उपाधि दी
1938 में चौधरी छोटूराम ने मार्केटिंग बोर्ड का गठन किया जो किसानो से सम्बंधित था इसलिए इनको किसानो का मसीहा भी कहते है
रोहतक में लाल मस्जिद का निर्माण 1939 में हाजी अली ने करवाया था
1942 में चौधरी छोटूराम ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सर की उपाधि वापस लौटा दी थी
1955 में भारतीय सीमा आयोग रोहतक में आया जो हरियाणा की सभी सीमा को निर्धारित कर रहा था
रोहतक में MDU, तिलयार झील, और आकाशवाणी केंद्र की स्थापना 1976 में हुई थी
बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी 2012 में बनी थी
हरियाणा की पहली CNG ट्रैन 2015 में रेवाड़ी से रोहतक के बीच में चली
रोहतक में 2017 में राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी की स्थापना हुई
2018 में रोहतक के गांव गिरावड़ से हड़प्पा संस्कृति के अवशेष मिले है और कनिष्क साम्राज्य की मोहरे भी मिली है
चौधरी छोटूराम ने मोर बचाओ अभियान भी चलाया था और छोटू राम के कहने पर ही लोगो ने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया था
चौधरी छोटूराम को दीनबंधु भी कहा जाता है
चौधरी छोटूराम के बचपन का नाम रिछपाल था
अस्थल बोहर मठ का निर्माण पहले चौरंगीनाथ ने करवाया था बाद में बाबा मस्तनाथ ने इसका निर्माण करवाया
रोहतक में आईआईएम IIM और PGI है
देश की पहली फ्रेंडली रैली का आयोजन रोहतक में हुआ था
रोहतक की मस्जिद :
दिनी मस्जिद
काज़ी मस्जिद
लाल मस्जिद
शीशे वाली मस्जिद
नोट – लाल मस्जिद का निर्माण 1939 में हाजी अली ने करवाया था
रोहतक के पर्यटन स्थल :
मैना
नौरंग
रोहतक की झील :
तिलयार झील
रोहतक के तालाब :
गऊ कर्ण का तालाब
रोहतक के स्टेडियम :
पंडित जवाहर लाल स्टेडियम
बंसीलाल स्टेडियम – लाहली में
छोटू राम स्टेडियम
अग्रसेन स्टेडियम
सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम – MDU कैंपस में है
रोहतक के मेले :
बाबा मस्तनाथ का मेला
बाबा जमुनादास का मेला
बाबा कुंतीदास का मेला
हौला मोहल्ला का मेला
शिवरात्रि का मेला
जन्माष्टमी का मेला
रोहतक के हाईवे :
नेशनल हाईवे 9 – रोहतक से सिरसा
नेशनल हाईवे 352 – बावल रेवाड़ी रोहतक नरवाना
नेशनल हाईवे 709 – रोहतक से पानीपत
रोहतक के उधोग :
एशियन पेंट
चीनी उधोग
सूती वस्त्र
बिजली का सामान
रोहतक के संस्थान :
फिल्म संस्थान
फैशन संस्थान
रोहतक के व्यक्ति :
सुभाष घई
अशोक घई
पूजा बत्रा
रणदीप हुड्डा
मनोज कुमार
ममता ख़रब – हरियाणा की गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध है इनको अर्जुन अवार्ड और भीम अवार्ड भी मिल चुका है
छोटूराम : 1881 को सांपला गांव में हुआ और वतर्मान में इसको छोटूराम नगर भी कहते है
1916 में छोटूराम ने एक एक समाचार पत्र निकला जिसका नाम था जाट गज़ट और ये उर्दू भाषा में था
चौधरी छोटूराम ने मोर बचाओ अभियान चलाया था
1923 में चौधरी छोटूराम ने यूनियनिस्ट पार्टी का गठन किया था इस पार्टी का संबंध किसानो से था
1924 में चौधरी छोटूराम ने जमींदारा लीग की स्थापना की
1937 में अंग्रेजो ने चौधरी छोटूराम को सर की उपाधि दी
1938 में चौधरी छोटूराम ने मार्केटिंग बोर्ड का गठन किया जो किसानो से सम्बंधित था इसलिए इनको किसानो का मसीहा भी कहते है
चौधरी छोटूराम को दीनबंधु भी कहा जाता है
चौधरी छोटूराम के बचपन का नाम रिछपाल था
1942 में चौधरी छोटूराम ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सर की उपाधि वापस लौटा दी थी
चौधरी छोटूराम की मृत्यु 1945 में हुई
भूपेंद्र सिंह हुड्डा : सांघी रोहतक से है
मनोहर लाल खट्टर : निदाना गांव रोहतक से है
महेंद्र चौधरी : ये 1999 में फिजी देश के प्रधानमंत्री बने है ये रोहतक से है
साक्षी मालिक : कुश्ती में है और रोहतक से है
अमित पंघाल : इनको छोटा टाइसन भी कहा जाता है
रोहतक के गुरूद्वारे :
लाखन माजरा गुरुद्वारा
बांग्ला साहिब गुरुद्वारा
मांजी साहिब गुरुद्वारा
रोहतक के स्मारक :
जिला स्तरीय युद्ध स्मारक – मानसरोवर पार्क में है
राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक – MDU यूनिवर्सिटी में है