Haryana GK Palwal District PDF Notes – पलवल जिला GK (Important for All HSSC Exams)
पलवल जिला
पलवल का प्राचीन नाम उपवाला, अपलव, कॉटन सिटी और शुगर सिटी है
1857 की क्रांति में पलवल का नेतृत्व गफूर अली ने किया था
10 अप्रैल 1919 को गाँधी को पलवल से गिरफ्तार किया गया था
नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गाँधी आश्रम की नींव रखी थी
पलवल में पांडव वन है और यमुना नदी बहती है
पलवल की मिट्टी दोमट और काली मिट्टी है
पलवल में मुख्यत गेहू, चावल, कपास और गन्ने की खेती होती है
पलवल के होडल में सती का स्थान है जहा सती माता का मेला लगता है
पलवल की स्थापना 13 अगस्त 2008 को हुई थी
पलवल फरीदाबाद मंडल के तहत आता है
पलवल का प्रमुख नृत्य रसिया है
पलवल का नामकरण पलवासुर नामक राजा ने किया था
पलवल से नेशनल हाईवे 44 और नेशनल हाईवे 71B होकर गुजरता है
मुग़लकालीन पुस्तक ” आईने अकबरी ” में पलवल को अपलव लिखा गया है
पलवल में जलमहल भी है
नोट : हरियाणा में 2 जलमहल है पहला पलवल में है और दूसरा नारनौल में है
पलवल की झीलें :
पलवल में डबचिक झील है
पलवल की हवेली :
पलवल की हवेली होडल में है
काशीराम की हवेली होडल में है
पलवल के महल :
किशोरी महल – होडल में है
बाराखंबी छतरी महल – होडल में है
पलवल के मंदिर :
पंचवटी मंदिर – हरियाणा का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर पंचवटी मंदिर है
दाऊ जी का मंदिर पलवल में है
तीज वाला मंदिर पलवल में है
पलवल के मेले :
फुलडोर का मेला होडल में लगता है
सती रमणी का मेला पलवल में लगता है
रक्षा बंधन का मेला पलवल में लगता है
पलवल के मुख्यालय :
हरियाणा संस्कृत अकादमी का मुख्यालय पलवल में है
हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड
पलवल के विश्वविधालय :
विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविधालय
पलवल के प्रमुख व्यक्ति :
लाला मुरलीधर : इनका जन्म 1850 में हुआ था
ये हरियाणा के सत्याग्रही माने जाते है
लाला मुरलीधर हरियाणा में कांग्रेस की पहली शाखा 1886 में लेकर आये थे
वैसे लाला मुरलीधर की कर्मभूमि अम्बाला है और अम्बाला से इन्होने खैर नामक अखबार निकाला था 1899 में
लाला मुरलीधर को राय बहादुर की उपाधि 1898 में मिली
लाला मुरलीधर को केसर ऐ हिन्द की उपाधि 1904 में मिली
लाला मुरलीधर को ओल्ड मैन ऑफ़ पंजाब कहा जाता है – Old Man of Punjab
सुनील लाम्बा : नौसेना अध्यक्ष है इनका संबंध भी पलवल से है
पलवल के उधोग :
साइकिल उधोग
शक्कर उधोग
धागा उधोग
पलवल के किले :
माटिया वाला किला पलवल में है
पलवल के घाट :
द्रोपदी घाट पलवल में है
पलवल के स्टेडियम :
नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम