Haryana GK Mewat District PDF Notes – मेवात जिला GK (Important for All HSSC Exams)
मेवात जिला
मेवात जिले का नाम मेवात इसलिए पड़ा क्योकि यहां मेंव जनजाति अधिक रहती थी
मेवात जिले का प्राचीन नाम सत्यमेव पुरम है
1265 में बलबन ने मेवात के सभी जंगल कटवा दिए थे
1527 में हसन खान मेवाती ने बाबर का विरोध किया था
1857 की क्रांति में मेवात का नेतृत्व सदरुद्दीन मेवाती ने किया था
मेवात विकास बोर्ड का गठन 1980 में हुआ
मेवात जिले की घोषणा 2 अक्टूबर 2004 को गाँधी जयंती के दिन ओम प्रकाश चौटाला ने की थी
2005 में कांग्रेस ने इस जिले का नाम मेवात रखा पहले सत्यमेव पुरम के नाम से जाना जाता था
2016 में भारतीय जनता पार्टी ने इसका नाम बदलकर नूह रख दिया
मेवात में सबसे काम पढ़े लिखे लोग है इसलिए यहाँ की साक्षरता दर हरियाणा में सबसे कम है
हरियाणा का पहला चल न्यायालय – मेवात में है
हरियाणा का पहला ISO (International Standard Organisation) मेवात के विवा गांव में है
दूरदर्शन का रिले स्टेशन फ़िरोज़पुर झिरखा में है
मेवात के मरोड़ा गांव का नाम बदलकर डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर रखा गया है
मेवात का घासेड़ा गांव को गाँधी गांव कहा जाता है
मेवात के फिरोजपुर झिरका को राजस्थान ने तीनों और से घेरा हुआ है
भारत का पहला कंट्री क्लब मेवात में है
भारत का पहला मोबाइल कोर्ट मेवात में है
कंट्री क्लब गोल्फ कोर्स मेवात में है
शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज मेवात में है, हसन खान मेवाती यूनिवर्सिटी भी मेवात में है
यूनानी कॉलेज मेवात में है
हरियाणा की GDP में सबसे कम योगदान मेवात जिले का है
सबसे कम क्षेत्रफल वाला मंडल फरीदाबाद है
अरावली पर्वत श्रंखला नूह में है इसको मेवात की पहाड़ी भी बोला जाता है मेवात की पहाड़ी में एक जगह का नाम है इंदौरी जहाँ से इंदौरी नदी निकलती है
इंदौरी नदी सहायक नदी है – साहिबी नदी की
मेवात में यमुना नदी भी बहती है
नूह जिले की आरजू ने पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली से शादी की है
मेवात के नृत्य :
मंजीरा
रतवाई नृत्य
मेवात की झीलें :
कोटला झील
उजीणा झील
संगेल झील
चन्देली झील
मेवात का किला :
तावड़ू का किला मेवात में है
झूमती हुई मीनार मेवात में है
नोट : इस किले को भी राजा नाहर सिंह का किला कहा जाता है और बल्लभगढ़ के किले को भी राजा नाहर सिंह का किला कहा जाता है
मेवात का तालाब :
चुहिमल तालाब मेवात में है
छुईमुई का तालाब मेवात में है
मेवात के व्यक्ति :
संस्कृत की पहली मुस्लिम लेक्चरार : शबनम बानो मेवात से है
मेवात के मेले :
नूह में रावण का मेला लगता है
मेवात की मज़ार :
मूसा शेख की मज़ार नूह में है
मेवात का पार्क :
गाँधी पार्क