Haryana GK Kaithal District PDF Notes – कैथल जिला GK (Important for All HSSC Exams)
कैथल जिला
कैथल जिले की स्थापना 1 नवंबर 1989 में हुई
कैथल रियासत के अंतिम शासक उदय सिंह थे
उदय सिंह का किला कैथल में है
कैथल रियासत के अंतिम कवि संतोष सिंह थे
हरियाणा का पहला पशु विज्ञानं केंद्र कैथल में है
चौशाला गांव की पंचायत ने घूँघट के विरुद्ध अभियान चलाया था ऐसा करने वाली यह हरियाणा की पहली पंचायत है
कैथल के प्राचीन नाम – कपिल स्थल, कपिल मुनि की नगरी, गुरुद्वारों का शहर, हरियाणा की छोटी काशी, हनुमान जी की जन्म स्थली
नोट – भिवानी को हरियाणा की काशी और कैथल को हरियाणा की छोटी काशी कहा जाता है
नवग्रह कुंड कैथल में है और नवग्रह कुंड के कारण ही कैथल को हरियणा की छोटी काशी कहा जाता है
गुहला चीका – इसका पुराना नाम गुलशहर था और इस गांव में इच्चकदाना का किला है और इस गांव में ही महाभारत कालीन घाट है
कैथल का सबसे पुराना कॉलेज – राधा कृष्ण सनातन धर्म कॉलेज 1954 में बना था
पुण्डरीक ऋषि का संबंध पुण्डरी से है यहाँ पर नीम शाहिब गुरुद्वारा है
कपिल ऋषि का संबंध कलायत से है और कलायत नगरी, कपिल मुनि की तपोस्थली है
फल्गु तीर्थ कैथल में है और फल्गु का मेला पुण्डरी में लगता है जो कैथल में है
लव कुश तीर्थ भी कैथल में है मुंदड़ी गांव में
मुंदड़ी गांव में ही संस्कृत विश्वविधालय है
अंजलि का किला पुण्डरी में है
अम्बकेशवर मंदिर कैथल में है
11 रुद्री शिव मंदिर कैथल में है
शाह कमाल की मज़ार कैथल में है
रजिया सुल्तान का मकबरा कैथल में है ये दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक थी
अल्तुनिया का मकबरा कैथल में है
कैथल नेशनल हाईवे 52 पर है
कैथल के चारो और 8 दरवाजे है जिनके नाम है :
जीवन गेट
माता गेट
प्रताप गेट
डोगरा गेट
रेलवे गेट
कोठी गेट
चांटना गेट
क्योड़क गेट
सरस्वती वन्य जीव अभ्यारण कैथल में है जिसका दूसरा नाम सिओवसर या सोन्सर जंगल है ये 2007 में बना था
कैथल के मंदिर :
अम्बकेशवर मंदिर
11 रुद्री शिव मंदिर
देवजी का मंदिर (इसे गुफा वाला मंदिर भी कहा जाता है)
कैथल के गुरूद्वारे :
नीम साहिब गुरुद्वारा
टोपियों वाला गुरुद्वारा
मंजी साहिब गुरुद्वारा
गुरु नानक देव जी का गुरुद्वारा
कैथल के स्टेडियम :
इनडोर स्टेडियम
कैथल के व्यक्ति :
ममता सौदा – 2019 में इन्होने इंडोनेशिया की पहाड़ियों पर चढाई की थी
मोहन सिंह मंढार : इन्होने 1530 में बाबर के विरुद्ध विद्रोह किया था
सरदारी बेगम : हरियाणा की पहली महिला सांगी