Haryana GK Jhajjar District PDF Notes – झज्जर जिला GK (Important for All HSSC Exams)
झज्जर जिला
झज्जर जिले की स्थापना 15 जुलाई 1997 को हुई
बहादुरगढ़ को हरियाणा का प्रवेश द्धार कहा जाता है
बहादुरगढ़ का प्राचीन नाम शराफाबाद है और बहादुरगढ़ में मेट्रो भी है
उत्तर भारत का पहला भूकंप मापी केंद्र बहादुरगढ़ में है
बहादुरगढ़ से 1857 की क्रांति का नेतृत्व बहादुर जंग ने किया था
झज्जर से 1857 की क्रांति का नेतृत्व अब्दुर रेहमान खान ने किया था
झज्जर की सुराही पुरे भारत में प्रसिद्ध है
झज्जर की सीमा दिल्ली रोहतक सोनीपत रेवाड़ी गुडगाँव और चरखी दादरी से लगती है
झज्जर को जाट छज्जू राम ने बसाया था मुहम्मद गौरी की सहायता से
जॉर्ज थॉमस झज्जर भी आये थे जो आयरलैंड से है
झज्जर की बेगम सुमारु से जॉर्ज थॉमस प्यार करते थे
जॉर्ज थॉमस ने 1794 में बेरी पर आक्रमण किया और बेरी का पहला युद्ध 1794 में हुआ और बेरी का यह युद्ध अंग्रेजो और जॉर्ज थॉमस के बीच में हुआ था
बेरी का दूसरा युद्ध 1801 में सिक्खो और मराठो के बीच में हुआ
बेरी को मंदिरो का गांव कहा जाता है
अमीरों का गांव भी बेरी को कहा जाता है
बेरी में रूढ़मल का मंदिर और भीमेश्वरी का मंदिर है
हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा बेरी से है
जॉर्ज थॉमस ने जहाजगढ़ में एक किला बनवाया था और जहाजगढ़ का प्राचीन नाम हुसैन गढ़ था
हरियाणा में पशुओं का सबसे बड़ा मेला जहाजगढ़ में लगता है
हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा बस अड्डा झज्जर जिले का है लेकिन गुडगाँव में हरियाणा का सबसे बड़ा बस अड्डा बनेगा
हरियाणा में कुल 100 बस अड्डे है
बेरी को मंदिरो का गांव कहा जाता है
झज्जर से नेशनल हाईवे 9 गुजरता है
हरियाणा में कैंसर संस्थान बाढ़सा झज्जर में है
डीघल गांव का शिवालय झज्जर में है
हरियाणा का पहला सबसे बड़ा गांव डीघल है
बुआ का गुंबद झज्जर में है
झज्जर नवीनतम नगर परिषद् है
झज्जर को शहीदों का नगर भी कहा जाता है
नोट – शहीदों का गांव तिगांव फरीदाबाद में है और सैनिको का घर कोसली को कहा जाता है
1886 में सनातन धर्म की पहली शाखा झज्जर में खोली गयी
1922 में सबसे पहले पंडित श्रीराम शर्मा ने झज्जर में तिरंगा फहराया था
पंडित श्रीराम शर्मा की पत्रिका का नाम तिलक है जो उन्होंने 1923 में निकाली थी
1965 में हरियाणा का सबसे प्राचीन संग्रहालय झज्जर में ओमानंद ने स्थापित किया
झज्जर में कृष्णावती और साहिबी नदियाँ बहती है
हरियाणा का दूसरा खादी स्टोर झज्जर में खोला गया है
इटली के अंदर दूसरे विश्व युद्ध में शहीद हुए बालूराम हिसार और हरि सिंह झज्जर की अस्थिया मिली है जो भारत को भेजी गयी है
झज्जर के मेले :
बाबा गरीबदास का मेला
दुल्हेड़ी का मेला
श्याम जी का मेला
रक्षा बंधन का मेला
झज्जर के वन्य जीव अभ्यारण :
भिंडावास
खपरवास
झज्जर के पर्यटन स्थल :
गोरिया
झज्जर की कम्पनियाँ :
झज्जर के बहादुरगढ़ में पारले बिस्कुट Parle Biscuit की कंपनी है
झज्जर के बहादुरगढ़ में सूर्या सीमेंट Surya Cement की कंपनी है
झज्जर में पैनासोनिक Panasonic कंपनी है
रिलेक्सो चप्पल Relaxo Chappal की कंपनी भी झज्जर में है
झज्जर के स्टेडियम :
जहाँ आरा बाग़ स्टेडियम
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट अकादमी
झज्जर की परियोजना :
इंदिरा गाँधी तापीय विधुत परियोजना
महात्मा गाँधी तापीय विधुत परियोजना
झज्जर के व्यक्ति :
बजरंग पुनिया – कुश्ती (2015 में अर्जुन अवार्ड , 2019 में खेल रत्न और पद्मश्री अवार्ड)
मनु भाकर – शूटिंग
मानुषी छिल्लर : मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड ( सबसे अधिक बार मिस इंडिया बनी है 6 बार)
स्नेहा वर्मा : मिस हरियाणा
भगवत दयाल शर्मा : हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री बेरी से है
पंडित दीन दयाल शर्मा : RSS के मेंबर थे और इन्होने हरियाणा का पहला उर्दू भाषा में अख़बार निकला जिसका नाम था “हरियाणा” समाचार पत्र
पंडित बस्तीराम : आर्य समाज से थे
पंडित श्रीराम शर्मा : इन्होने “हरियाणा तिलक” अख़बार निकाला था
रघुबीर कादयान : बेरी से MLA है ये सबसे अधिक उम्र के सांसद है और ये कांग्रेस पार्टी से है
गीता भुक्कल : कांग्रेस पार्टी से है
बालमुकुंद : कवि है और इन्होने 2 समाचार पत्र निकाले कोहिनूर और चुनार
दलबीर सिंह सुहाग : थल सेना के अध्यक्ष रह चुके है बेरी से है
सपना चौधरी : डांसर है
सुमित नागल : रोजर फेडरर को हराया था
मंजीत कादयान : इंग्लिश चैनल 36 को 2 बार पार कर चुके है
साक्षी गर्ग : 3 MM की बोट बनायीं थी को एक रिकॉर्ड है
जगत सिंह जाखड़ : फिल्म अभिनेता हरियाणा के
संत गरीब दास : ये भी झज्जर जिले से है छुड़ानी गांव से है
झज्जर की यूनिवर्सिटी :
जगन्नाथ यूनिवर्सिटी
झज्जर की झील :
भिंडावास झील
झज्जर का तालाब :
बुआ का तालाब