Haryana GK Ambala District PDF Notes – अम्बाला जिला GK (Important for All HSSC Exams)
अम्बाला जिला
अंबाला जिले की स्थापना 1 नवंबर 1966 को हुई थी
अंबाला शहर की उत्पत्ति अंबालिका नाम से हुई
ऐसा माना जाता है की अंबाला में आमों के बाग़ अधिक होने के कारण इसे अंबाला कहा जाने लगा
अंबाला का नामकरण 14 वी सदी में अंबा नामक राजपूत ने किया था
अंबाला में अंबा भवानी का मंदिर है
अंबाला के प्राचीन नाम – साइंस सिटी, मिक्सी सिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, ट्विन सिटी
1842 में अंग्रेजो से अंबाला को शिमला से जोड़ा था
1843 में अंग्रेजो ने अंबाला में छावनी की स्थापना की
1857 की क्रांति की शुरुआत अंबाला छावनी से ही हुई थी
1857 में ही अम्बाला में सेंट पॉल चर्च की स्थापना हुई
1860 में हरियाणा में सबसे पहले डाक सेवा शुरू हुई थी
1885 में पहला समाचार पत्र जैन प्रकाश अंबाला से छपा था जिसे जिया लाल जैन ने निकाला था
अंबाला में एक शहीद स्मारक प्रस्तावित किया गया है 2018 में जिसका संबंध 1857 की क्रांति के शहीदों से है
अंबाला में ऐतिहासिक नगर नारायणगढ़ है
आर्यो की राजधानी अंबाला हुआ करती थी
सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे अंबाला जिले से गुजरते है – NH-5, NH-44, NH-65, NH-152, NH-352
उत्तर भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन अंबाला जंक्शन है
हरियाणा में सबसे अधिक पक्की सड़के अंबाला में है
अंबाला में शिवालिक पर्वत श्रृंखला है जो वर्षा का प्रमुख कारण है
नारायणगढ़ में किले का निर्माण सिरमौर की शासक लक्ष्मी नारायण ने करवाया था
सुंध पहले अंबाला में था लेकिंन अब यमुनानगर में है प्राचीन काल में सुंध एक व्यापारिक केंद्र था और सुंध में प्राचीन सिक्के मिले जो तोमर और चौहान वंश के थे
अंबाला में भारत के वैज्ञानिक उपकरणों का उत्पादन होता है इसलिए अंबाला को विज्ञानं नगरी भी कहा जाता है
नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा अंबाला जेल में हुई थी
अंबाला में सेंट पॉल चर्च है
अंबाला में नदियाँ – घग्घर, टांगरी, मारकंडा
अंबाला में अधिकतम सिचाईं नांगल सिचाईं परियोजना के तहत होती है
अंबाला में अधिकतम काली मिटटी पायी जाती है
अंबाला में सबसे अधिक मसाले होते है और सबसे अधिक हल्दी होती है
अंबाला के गुरूद्वारे :
गोविंदपुरा साहिब गुरुद्वारा
सूरजकुंड गुरुद्वारा
लखनौर साहिब गुरुद्वारा
मांजी साहिब गुरुद्वारा
नोट – मांजी साहिब गुरुद्वारा तीन जिलों में है रोहतक, कैथल और अंबाला
अंबाला के प्रसिद्ध उधोग :
सीमेंट कारखाना
सिलाई मशीन उधोग
इलेक्ट्रॉनिक्स कारखाना
रेलवे गैरेज और वैगन वर्कशॉप
खाध प्रसंस्करण केंद्र
मिक्सी उधोग
नोट – एशिया का सबसे बड़ा उधोग मिक्सी उधोग है
अंबाला के पर्यटन स्थल :
महावीर उधान
इंदिरा उधान
किंगफ़िशर
अंबाला के विश्वविधालय :
महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविधालय – ये मुलाना में है जो अंबाला में है
अंबाला के मेले :
वामन द्वादशी का मेला
गोगा नवमी का मेला
शारदा देवी का मेला
तीज सावन का मेला
दशहरा का मेला
अंबाला के मंदिर :
अंबिका देवी का मंदिर
दुःख भंजनी मंदिर
अंबाला की दरगाह :
नौगजा पीर की दरगाह
बाबा नागा पीर की दरगाह
अंबाला के व्यक्ति :
जूही चावला – फिल्म अभिनेत्री
परिणीति चोपड़ा – फिल्म अभिनेत्री
ओमपुरी – फिल्म अभिनेता
सुचेता कृपलानी –
जोहरा बाई – ग़ज़ल गायिका
राय बहादुर लाल मुरलीधर – ये कांग्रेस की पहली शाखा हरियाणा में लेकर आये और सबसे पहली शाखा कांग्रेस की 1886 में अंबाला में लेकर आये
सुषमा स्वराज : दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थी
this is good but I need to learn questions and there answers but there are only some main facts about Ambala
But these are very useful for me
Thanks 🙏🙏🙏