Haryana GK Jind District PDF Notes – जींद जिला GK (Important for All HSSC Exams)
जींद जिला
जींद जिले की स्थापना 1 नवम्बर 1966 को हुई थी
हरियाणा के गठन के समय में जींद जिला हरियाणा का सबसे छोटा जिला था
जींद की मुर्र्हा नस्ल की भैंस पुरे विश्व में प्रसिद्ध है और इसको काला सोना भी कहा जाता है
1775 में जींद का किला बना
1798 में जॉर्ज थॉमस ने जींद पर कब्ज़ा किया था
जींद का विद्रोह 1814 में हुआ था और इस विद्रोह का नेतृत्व प्रताप सिंह ने किया था
1825 में जींद पर बलयाली जाति ने आक्रमण किया था और गुलाब सिंह के नेतृत्व में यह आक्रमण हुआ था
1857 की क्रांति के समय जींद के राजा स्वरूप सिंह थे जिन्होंने अंग्रेजो का साथ दिया था
1973 में जींद में प्लास्टिक उधोग बना
1974 में जींद में पशु चारा संयंत्र बना
2014 में चौधरी रणजीत सिंह विश्वविधालय बना
जींद को 2015 में NCR में शामिल किया था
2015 में ही VVPAT का प्रयोग हुआ जींद जिले के उपचुनाव में
पक्की सड़को का सबसे कम घनत्व जींद जिले में है
जींद में सबसे अधिक कच्ची सड़के है
जींद में सबसे कम झाड़ियाँ है
हरियाणा की सबसे प्राचीन रियासत जींद में है जिसको गजपत सिंह ने बनवाया था
हरियाणा की पहली कैशलेस जेल जींद में है
हरियाणा का ग्राम सचिवालय जींद में है गांव हैबतपुर में है
जींद के नरवाना में फ़ूड पार्क है
हरियाणा का पहला सेल्फी पॉइंट जींद जिले में है और सेल्फी मतदाताओं के जागरूक करने के लिए ली गयी थी
भगवान विष्णु का गांव – लक्ष्मी नारायण गांव जींद जिले में है
CNG बसों का नाम – हरियाणा उदय
नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे – जींद से सोनीपत जाता है
जींद जिले के टोड़ोखेड़ा का नया नाम – सरनाखेड़ा
जयंती देवी पुरातात्विक संग्रहालय जींद में है
VVPAT (Voter Varified Paper Audit Trial) पहली बार जींद उपचुनाव में प्रयोग की गयी थी 2015 में
जींद की सीमा सबसे अधिक हरियाणा के 7 जिलों से लगती है
सफीदो में सर्पदमन यज्ञ राजा परीक्षित ने करवाया था सफीदो का पुराना नाम सर्पदमन था
नरवाना में नरवाना लिंक नहर भी है
ऋषि जमदग्नि का संबंध जींद जिले से है
नेशनल हाईवे 52, 152, 352, सभी जींद जिले में है
जींद के स्टेडियम :
अर्जुन स्टेडियम
एकलव्य स्टेडियम
जींद जिले के प्राचीन नाम या उपनाम :
हरियाणा का दिल
जयंत पूरी
जयंत देवी नगर
दूध नगरी
जींद के पर्यटन स्थल :
रानी का तालाब
बुलबुल पर्यटन स्थल
हरियल नरवाना पर्यटन स्थल
जींद के उधोग :
चीनी उधोग
चमड़ा उधोग
साइकिल उधोग
जींद के मंदिर :
हटकेश्वर मंदिर
भूतेश्वर मंदिर
जयंती देवी का मंदिर
बाबा गैनी साहिब का मंदिर
बिलसर मंदिर
परशुराम का मंदिर
जींद के तीर्थ स्थान :
रामरायहद तीर्थ स्थान – भगवान परशुराम ने यज्ञ किया था
पाण्डु पिंडारा तीर्थ – इसे हरियाणा का लघु हरिद्धार कहा जाता है क्योकि यहां पर अपने पूर्वजों के पिंड दान की रस्म की जाती है
पुष्कर तीर्थ – परशुराम के पिता जगदग्नि ने तपस्या की थी
ढुँढ़वा तीर्थ – भारत में दुर्योधन यही आकर छिपा था जिसे भीम ने ढूंढ लिया था और उसको यही मारा था
हंस हेडर तीर्थ – सफीदो में है
सोमनाथ तीर्थ – जींद जिले में है
वराह तीर्थ – यहाँ भगवान विष्णु ने वराह अवतार लिया था
जमनी तीर्थ – ये भी जींद जिले में है
जींद के गुरूद्वारे :
धमतान साहिब गुरुद्वारा
जींद का किला :
महाराजा गजपत सिंह ने 1776 में इसको बनवाया था
जींद के वन्य जीव अभ्यारण :
बिरबारा वन्य जीव अभ्यारण
जींद के मेले :
हटकेश्वर मेला
बिलसर मेला
सच्चा सौदा मेला
धमतान साहिब मेला
बाबा भोलूनाथ का मेला
जामनी का मेला
जींद के विश्वविधालय :
चौधरी रणजीत सिंह विश्वविधालय
जींद के व्यक्ति :
महावीर गुड्डू – ये बम लेहरी के नाम से जाने जाते है
यजुवेंद्र चहल – क्रिकेट खिलाड़ी
कविता दलाल – WWE रेसलर, हरियाणा की आयरन लेडी भी कहते है इनको
विकास राणा – माऊंट एवरेस्ट की चढाई कर चुके है
वीरेंद्र सिंह – हरियाणा का ट्रेजडी किंग
गीता जुत्शी : एथलीट है जींद से है
जींद के संस्थान :
पशुओं का चारा प्लांट
कृषि ट्रेनिंग प्लांट
वीटा प्लांट
सहकारी दूध संस्थान
जींद के पार्क :
फ़ूड पार्क
हर्बल पार्क