Haryana GK Rewari District PDF Notes – रेवाड़ी जिला GK (Important for All HSSC Exams)
रेवाड़ी जिला
रेवाड़ी का संस्थापक कर्मपाल है
रेवाड़ी का नाम रेवाड़ी क्यों पड़ा – राजा रेवत की बेटी रेवती के कारण
रेवती बलराम की पत्नी थी
रेवाड़ी का प्राचीन नाम रवा-वड़ी था
रेवाड़ी में बर्तन उधोग और जूती उधोग है
रेवाड़ी के कोसली गांव को सैनिको का घर कहा जाता है
नोट – शहीदों का शहर झज्जर को कहा जाता है और शहीदों का गांव तिगांव फरीदाबाद को कहा जाता है
रेवाड़ी में युद्ध संग्रहालय बना हुआ है
हरियाणा में पहली गौशाला 1880 में रेवाड़ी में खुली थी
हरियाणा में आर्य समाज की शाखा 1880 में दयानन्द सरस्वती लेकर आये थे
रेवाड़ी में साहिबी नदी बहती है
हरियाणा की लता मंगेशकर – मोनिका सोनी को कहा जाता है जो रेवाड़ी से है
रेवाड़ी में सबसे बड़ा और सबसे पुराना रेलवे जंक्शन है
हरियाणा की पहली ट्रेन 1873 में दिल्ली से रेवाड़ी तक चली
सौर ऊर्जा ट्रेन भारत में पहली बार दिल्ली से रेवाड़ी तक चली
हरियाणा की सबसे पहली CNG ट्रेन रेवाड़ी से रोहतक तक चली थी 2015 में
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में हीरो Hero की एजेंसी है
हरियाणा में रेवाड़ी जिला सबसे अधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला है
नोट – सबसे कम साक्षरता वाला जिला नूह है
कन्नौज का दरवाजा रेवाड़ी में है इसका निर्माण नंदराम ने करवाया था
हरियाणा की पहली महिला कंडेक्टर – शर्मीला रेवाड़ी से है
रेवाड़ी गुडगाँव मंडल में आता है
रेवाड़ी में साउथ पुलिस रेंज का मुख्यालय है
नोट : हरियाणा में 5 पुलिस रेंज है
हरियाणा का पहला CFL युक्त गांव बिनौला है जो रेवाड़ी में है
कैंसर संसथान हरियाणा के मनेठी गांव में बन रहा है
सैनिक स्कूल रेवाड़ी जिले में है (हरियाणा का पहला सैनिक स्कूल करनाल कुंजपुरा में है)
रेवाड़ी के गुरावड़ा गांव को डिजिटल बनाने की घोषणा हुई है
स्लेटी पत्थर सबसे ज्यादा कुंड रेवाड़ी में पाया जाता है
One Stop Sakhi का सेण्टर रेवाड़ी में भी है
(हरियाणा के 7 जिलों में One Stop Sakhi का सेण्टर है – रेवाड़ी, नारनौल, गुडगाँव, फरीदाबाद, हिसार, भिवानी, करनाल)
रेवाड़ी के उपनाम :
पीतल नगरी
बर्तन नगरी
बियर सिटी
रेवत बाड़ी
वीर सिटी
अहीर वाल का लन्दन
पीतल नगरी
रेवाड़ी के मेले :
श्याम छड़ी का मेला
सच्चा साई का मेला
रेवाड़ी के तालाब :
राव तेज सिंह का तालाब
रेवाड़ी का महल :
रामपुरा का महल
रेवाड़ी के मंदिर :
घण्टेश्वर मंदिर
रेवाड़ी की मस्जिद :
रेड मस्जिद रेवाड़ी में है (1570 में बनी थी)
इब्राहिम 12 हजारी मस्जिद रेवाड़ी में है
रेवाड़ी के विश्वविधालय :
इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी मीरपुर
हरियाणा कृषि विश्वविधालय का क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बावल रेवाड़ी में है
रेवाड़ी के वन्य जीव अभ्यारण :
नाहड़ वन्य जीव अभ्यारण
रेवाड़ी के प्रजनन केंद्र :
मोर और चिंकारा प्रजनन केंद्र
रेवाड़ी के स्टेडियम :
राव तुलाराम स्टेडियम
रेवाड़ी के प्रमुख व्यक्ति :
अली बख्स – रंगमंच का पितामाह कहा जाता है
मोनिका सोनी – हरियाणा की लता मंगेशकर
संतोष यादव – माउन्ट एवरेस्ट पर 2 बार चढ़ने वाली महिला 10 मई 1991 और 10 मई 1992 को चढ़ी थी
सुनीता चौहान – रेवाड़ी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर है
शादी लाल – पंजाब हाई कोर्ट के प्रमुख न्यायाधीश
कल्हण खान – ख्याल गायक
बीरेंद्र सिंह – हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री और इनकी पार्टी का नाम हरियाणा विशाल पार्टी था ये हरियाणा विधानसभा के दूसरे स्पीकर और पहले पुरुष स्पीकर रहे थे और ये हरियाणा के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे
मुफ़्ती निजामुद्दीन – 1857 की क्रांति में शहीद हुए
राव तुलाराम – जन्म 1825 में रामपुर में हुआ था और 1838 से 1857 तक शासन किया उसके बाद 1857 की क्रांति में नसीबपुर नारनौल का नेतृत्व किया लेकिंन क्रांति से भागकर वो राजस्थान चले गए और तात्या टोपे के पास रहे और उसके बाद अफगानिस्तान चले गए जहाँ 23 सितंबर 1863 में उनकी मृत्यु हो गयी काबुल में पेचिस के कारण और 23 सितंबर को हरियाणा शहीदी दिवस मनाया जाता है
हेमू – इनका संबंध रेवाड़ी से था और रेवाड़ी में इनका नमक का व्यापार था। हेमू अंतिम हिन्दू राजा था जो दिल्ली की गद्दी पर बैठा और उसने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की
पंडित प्रह्लाद शर्मा – ज्योतिष नामक समाचार पत्र निकाला रेवाड़ी से 1928 में
रेवाड़ी के पर्यटन स्थल :
सैंड पाइपर
रामपुर महल
रानी की ड्योढ़ी
जंगल बवलर
रेवाड़ी के उधोग :
चमड़े के उधोग
बर्तन उधोग
हीरो हौंडा मोटरसाइकिल