Haryana GK Karnal District PDF Notes – करनाल जिला GK (Important for All HSSC Exams)

Haryana GK Karnal District PDF Notes – करनाल जिला GK (Important for All HSSC Exams)

करनाल जिला 

करनाल को क्या क्या कहा जाता है :

कर्ण नगरी

धान का कटोरा

एग्रो हब

आधुनिक पद्धति से बसाया गया शहर

हरियाणा का पेरिस

नोट : हरियाणा का पेरिस पंचकूला को भी कहा जाता है

करनाल सबसे छोटा नगर निगम है

दानवीर कर्ण के कारण करनाल का नाम करनाल पड़ा

करनाल में कर्ण झील है और कर्ण झील के किनारे ही कर्ण ने अपने कवच और कुण्डल दान किये थे भगवन इंद्र को

करनाल में चक्रवर्ती झील भी है

करनाल के मधुबन में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज है

हरियाणा का पहला सैनिक स्कूल करनाल के कुंजपुरा में है

करनाल के घरौंडा में हरियाणा की पहली NCC अकादमी खोली जाएगी

अभिमन्यु के बेटे परीक्षित ने करनाल के असंध को अपनी राजधानी बनाया था

पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान का जन्म करनाल में हुआ था

करनाल में गाँधी मेमोरियल हॉल है

करनाल की मुख्य नदी यमुना है

करनाल से नेशनल हाईवे 44 गुजरता है

अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला कल्पना चावला भी करनाल से है

कल्पना चावला कोलम्बिया विमान से अंतरिक्ष में गयी थी और 1 फरवरी 2003 को उनकी मृत्यु हो गयी

भावान्तर भरपाई योजना की शुरुआत करनाल से हुई थी 2018 में पहले इसमें 4 सब्जिया शामिल थी अब इसमें 19 सब्जिया शामिल है

गोवर्धन योजना की शुरुआत करनाल से हुई थी

करनाल में लड़ाकू हवाई अड्डा है

नोट – सिरसा में भी लड़ाकू हवाई अड्डा है और करनाल में भी है

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस – International Driving Licence करनाल में बनाया जाता है

करनाल के प्रमुख उधोग :

चीनी उधोग करनाल में है

लिबर्टी उधोग

वनस्पति उधोग

करनाल के संस्थान :

केंद्रीय मिट्टी लवणता अनुसंधान संस्थान

गेहूँ शोध निदेशालय

राष्ट्रीय पशु संस्थान और राष्ट्रीय पशु संस्थान ब्यूरो

राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान

राष्ट्रीय दूध अनुसंधान

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान – (ये नीलोखेड़ी में है)

फोरेंसिक विज्ञानं लैब

करनाल के मेले : 

बाबा सिमरनदास का मेला – ये मेला इंद्री में लगता है

देवी का मेला – ये पटहेड़ा गांव में लगता है

गोगा पीर का मेला – ये मेला खेड़ा गांव में लगता है

पाण्डु का मेला – ये मेला पपहाना गांव में लगता है

छड़ियों का मेला – ये मेला अमूपुर गांव में लगता है

परासर का मेला – ये मेला तरावड़ी में लगता है

करनाल के आश्रम : 

परासर ऋषि का आश्रम

वेद व्यास आश्रम

गौतम बुद्ध आश्रम

करनाल के मकबरे : 

बुअली शाह कलंदर का मकबरा (ये पानीपत में भी है)

मीरा साहब का मकबरा

करनाल के विश्वविधालय : 

हरियाणा का पहला बागवानी विश्वविधालय – इसका नाम है महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविधालय

कल्पना चावला विश्वविधालय 

IGNU इग्नू विश्वविधालय

करनाल के मंदिर : 

सीता माई का मंदिर

पाण्डु का मंदिर

परासर का मंदिर

कर्णवेश्वर का मंदिर 

बाला सुंदरी माता का मंदिर

करनाल के पर्यटन केंद्र :

ओयसिस पर्यटन केंद्र

करनाल के प्रमुख युद्ध : 

तराइन का पहला युद्ध – 1191

यह युद्ध पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौरी के बीच हुआ जिसमे पृथ्वीराज चौहान की जीत हुई

तराइन का दूसरा युद्ध – 1192

यह युद्ध पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौरी के बीच हुआ जिसमे मुहम्मद गौरी की जीत हुई

तराइन का तीसरा युद्ध – 1215

यह युद्ध इल्तुतमिश और यल्दौज के बीच में हुआ और इसमें इल्तुतमिश जीता

नोट : वर्तमान में तराइन को तरावड़ी बोला जाता है

करनाल का युद्ध – 1739

यह युद्ध नादिर शाह और मुहम्मद शाह रंगीला के बीच में हुआ और इसमें नादिर शाह की जीत हुई

नोट : नादिर शाह करनाल से कोहिनूर हीरा ले गया था मयूर सिंहासन से

1197 में जॉर्ज थॉमस ने करनाल पर कब्ज़ा किया था

करनाल के व्यक्ति :

बॉक्सर सुमित सांगवान करनाल से है

शूटर अनीश भनवाला करनाल से है

कल्पना चावला करनाल से है

कल्पना चावला के जीवन के बारे में :

कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हुआ और मृत्यु 1 फरवरी 2003 को हुई

कल्पना चावला का NASA में चयन 1994 में हुआ

कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थी

कल्पना चावला के पिता का नाम – बनारसी दास

कल्पना चावला की माता का नाम – संजयोती

कल्पना चावला SFS-87 और SFS-107 विमान में अंतरिक्ष में गयी थी

कल्पना चावला के बचपन का नाम – मोंटू

कल्पना चावला पुरस्कार : महिला दिवस के दिन 8 मार्च 2020 को यह पुरस्कार मनीषा को दिया गया जो फतेहाबाद से थी

Leave a Comment

error: Content is protected !!