Haryana GK Hisar District PDF Notes – हिसार जिला GK (Important for All HSSC Exams)

Haryana GK Hisar District PDF Notes – हिसार जिला GK (Important for All HSSC Exams)

हिसार जिला 

हिसार जिले का प्राचीन नाम ईसुयार और हिसार ऐ फ़िरोज़ा था

हिसार जिले के उपनाम – मेग्नेट सिटी, स्टील सिटीइस्पात सिटी 

हिसार एशिया की सबसे बड़ी इस्पात मंडी है

हिसार में पर्यावरण न्यायालय भी है

नोट : हरियाणा में केवल 2 जगह पर्यावरण न्यायालय है पहला हिसार और दूसरा फरीदाबाद

हिसार की प्रसिद्ध मिठाई पेड़ा है

हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और कार्गो हवाई अड्डा बनेगा जिसमे हवाई जहाजों की मरम्मत हो सकेगी

एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्किट हिसार में है

एशिया का सबसे बड़ा पशु फार्म हिसार में है

हिसार का सिसाय गांव हरियाणा का सबसे बड़ा गांव है

हरियाणा का पहला WiFi गांव – जुगलान है जिसे दुष्यंत चौटाला ने बनवाया है

राजीव गाँधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ हिसार में है

हिसार में सिंचाई भाखड़ा नहर से होती है और हांसी में सिंचाई पश्चिमी यमुना नहर से होती है

हिसार का नृत्य गणगौर नृत्य है

Marvel Tea का उद्योग हिसार में है उकलाना में

हांसी का युद्ध 1037 में मसूद और कुमार देव के बीच हुआ था

हिसार की स्थापना 1354 में फ़िरोज़शाह तुगलक ने की थी

ईस्ट इंडिया कंपनी ने हिसार में 1809 में कैटल फार्म की स्थापना की

हांसी से 1857 की क्रांति का नेतृत्व हुकुम सिंह ने किया था

हांसी का वर्णन बिजौलिया अभिलेख में मिलता है

हांसी का किला पृथ्वीराज चौहान ने बनवाया है

लाला हरदेव सिंह ने 1936 में ग्राम सेवक समाचार पत्र निकाला

भेड़ प्रजनन केंद्र – 1985 में

भैंस प्रजनन केंद्र – 1985 में

अश्व प्रजनन केंद्र – 1986 में

सूअर प्रजनन केंद्र – 1986 में

मुर्राह भैंस का कौशल विकास केंद्र फतेहाबाद में है। हिसार जिले की मुर्राह नस्ल की भैंस सरस्वती ने 32.66 लीटर दूध देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है

लाला लाजपत राय ने 1886 में आर्य समाज की शाखा स्थापित की और 1887 में हिसार में कांग्रेस की शाखा खुलवाई

हिसार जिला बना 1 नवंबर 1966 में

Haryana Agriculture University (HAU) ( हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) 1970 में बनी लेकिन 1991 में Haryana Agriculture University (HAU) का नाम बदलकर चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय रख दिया गया और चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन यानि 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Guru Jambheswar University गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी की 1995 में स्थापना हुई

हरियाणा विधुत कारपोरेशन बोर्ड की स्थापना Haryana Vidhut Corporation Board – 1997 में हुई थी

Haryana Vidhut Corporation Board हरियाणा विधुत कारपोरेशन बोर्ड 1999 में 2 भागो में बट गया जो निम्न है : UHBVN और DHBVN

आकाशवाणी केंद्र और दूरदर्शन केंद्र हिसार जिले में ही है

आकाशवाणी केंद्र – 26 जनवरी 1999 में बना

दूरदर्शन केंद्र – 1 नवंबर 2002 में बना

हिसार में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविधालय 2010 में बना

हिसार का अर्थ है किला

हिसार एक नगर निगम है

आसीरगढ़ का किला भी हिसार में है जो पृथ्वीराज चौहान ने बनवाया था हांसी में

आसीरगढ़ के किले को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था

जॉर्ज थॉमस ने हांसी में जहाज कोठी का निर्माण करवाया

आसीरगढ़ के किले को तलवारो का किला भी कहा जाता है

हांसी में तलवारो का कारखाना लगवाया था दोपहर नमक व्यक्ति ने

हांसी जिले में बुआ कुंवारी का मंदिर है

हिसार का हांसी जिला पुलिस जिला है और हांसी हरियाणा की सबसे बड़ी तहसील है और हांसी का पुराना नाम आसी था।

नोट : हरियाणा में 2 पुलिस जिले है एक हांसी और दूसरा मानेसर 

1354 में फ़िरोज़शाह तुगलक ने 4 गेट बनवाये

मोरी गेट

नागौरी गेट

दिल्ली गेट

तलाकी गेट

हिसार हरियाणा का सबसे ठंडा जिला भी और सबसे गर्म जिला भी है

हिसार में गुजरी महल है जो फ़िरोज़शाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गुजरी की याद में बनवाया था। गुजरी का वास्तविक नाम रुक्सी था।

गुजरी महल में ही लाट की मस्जिद है

गुजरी महल में भूमिगत जेल है

गुजरी महल में ही दीवान ऐ आम है जो फ़िरोज़शाह तुगलक की कचहरी कहलाती थी

हिसार से किस किस जिले की सीमा लगती है :

रोहतक

भिवानी

जींद

फतेहाबाद

हिसार के साथ किस राज्य की सीमा लगती है – राजस्थान

हिसार के प्रजनन केंद्र :

भेड़ प्रजनन केंद्र – 1985 में

भैंस प्रजनन केंद्र – 1985 में

अश्व प्रजनन केंद्र – 1986 में

सूअर प्रजनन केंद्र – 1986 में

हिसार की मस्जिद और दरगाह :

लाट की मस्जिद

चार क़ुतुब दरगाह

मीठा पीर की दरगाह

चालीस हाफ़िज का मकबरा

हिसार के प्रसिद्ध व्यक्ति :

लाला लाजपत राय : इन्होने 1886 में आर्य समाज की शाखा स्थापित की और 1887 में हिसार में कांग्रेस की शाखा खुलवाई

मल्लिका शेरावत और यशपाल शर्मा फ़िल्मी कलाकार भी हिसार से है

पंडित जसराज – इनका जन्म 28 जनवरी 1930 में हुआ और मृत्यु 17 अगस्त 2020 में हुई है

पहलवान चंदगीराम भी हिसार जिले से है जिन्हे भारत केशरी और हिन्द केसरी कहा जाता है

गीतिका जाखड़ और ललिता सेहरावत दोनों हिसार से है और ये दोनों कुश्ती की खिलाड़ी है

चंद्रावल फिल्म की हीरोइन उषा शर्मा भी हिसार से है

पर्वतारोही अनीता कुंडू , शिवांगी पाठक और माडवी गर्ग भी हिसार जिले से है

अनीता कुंडू : माउन्ट एवरेस्ट पर दोनों साइड से चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है और अर्जेंटीना की चोटी अकोकागोवा पर भी चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है

शिवांगी पाठक :  सिर्फ 16 साल की आयु में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है

माडवी गर्ग : अंधी होते हुए भी माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है

हरियाणा के पहले राज्य कवि – उदयभानु हंस भी हिसार जिले से है

उदयभानु हंस की कविता का नाम  “देशा में देश हरियाणा

लेख राम जिन्होंने रोहतक में बम्ब बनाया था वो भी हिसार जिले से है

हरियाणा के प्रसिद्ध कवि – विष्णु प्रभाकर भी हिसार जिले से है

हरियाणा के प्रसिद्ध सांगी – रामकृष्ण व्यास भी हिसार जिले से है

कृष्णा पुनिया भी हिसार जिले से है

कुचिपुड़ी नृत्यांगना : शालू जिंदल भी हिसार जिले से है

नोट : शालू जिंदल, नवीन जिंदल की पत्नी है और नवीन जिंदल ने ही आम आदमी को तिरंगा झंडा फहराने की अनुमति दिलवाई थी

हिसार जिले के सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट में जज बने है और 2025 में वे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी बनेंगे

हिसार के पर्यटन स्थल :

फ्लेमिंगो

हिसार की झीले :

ब्लू बर्ड

ब्लैंक बर्ड

हिसार के पर्यटन स्थल :

राखीगढ़ी : राखीगढ़ी की खोज सूरजभान ने की थी (किसी किसी बुक में अमरनाथ भी दिया गया है लेकिन सूरजभान सही है)

प्राचीन समय में राखीगढ़ी चोटांग नदी जिसका दूसरा नाम दृष्द्ती नदी है उस के किनारे पर बसा हुआ था

सूरजभान कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से थे

राखीगढ़ी से एक व्यक्ति का कंकाल और मिट्टी के बर्तन मिले है

2019 में राखीगढ़ी से 2 कंकाल और मिले जिसमे एक पुरुष का था और स्त्री का था

जौ, चावल और शंख भी राखीगढ़ी से मिले है

टेराकोटा की ईट और मनके के अवशेष भी राखीगढ़ी से मिले है

सीसवाल सभ्यता : इसकी खोज भी सूरजभान ने की थी और यह मुख्यत कृषक सभ्यता थी और यहाँ से ताम्बे के औजार मिले है

अग्रोहा : इसका प्राचीन नाम अग्रोदक था और यह महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी

अग्रोहा का मंदिर का निर्माण 1976 में शुरू हुआ था और 1984 में यह मंदिर बना और यह मंदिर एक ईट और एक रुपया के नारे पर बना था

अग्रोहा नेशनल हाईवे 9 पर है

नोट : हिसार में 2 नेशनल हाईवे है पहला 9 और दूसरा 52

अग्रोहा से संगीत के 7 स्वर के साक्ष्य मिले है और अग्रोहा से प्राचीन टक्साले भी मिली है

हिसार के मेले :

बुआ का मेला

किसान मेला

गोगा नवमी का मेला

अग्रसेन जयंती मेला

शिवजी का मेला

हिसार के मंदिर :

जैन मंदिर

बिश्नोई मंदिर

देवी भवन मंदिर

हिसार के स्टेडियम :

महावीर स्टेडियम

हिसार के विश्वविधालय :

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविधालय

गुरु जम्भेश्वर विश्वविधालय

चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय

हिसार के प्रमुख उद्योग :

चीनी उद्योग

ऊन उद्योग

कपडा उद्योग

लोहा और स्टील उद्योग

पाइप उद्योग

हिसार के गुरूद्वारे :

हिसार में नागौरी गेट पर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा है

सेंट थॉमस चर्च हिसार में है

Leave a Comment

error: Content is protected !!