Haryana GK Faridabad District PDF Notes – फरीदाबाद जिला GK (Important for All HSSC Exams)

Haryana GK Faridabad District PDF Notes – फरीदाबाद जिला GK (Important for All HSSC Exams)

फरीदाबाद जिला 

फरीदाबाद हरियाणा का सबसे छोटा जिला है लेकिन फरीदाबाद की जनसँख्या सबसे ज्यादा है

फरीद बाबा ने फरीदाबाद को बसाया था यह एक सूफी संत थे इन्होने फरीदाबाद को 1607 में बसाया था

फरीदाबाद को उधोग नगरी भी कहते है

फरीदाबाद को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के सपनो की नगरी कहते है

1669 में गोकुल जाट और औरंगजेब की लड़ाई फरीदाबाद में हुई थी

1857 की क्रांति में बल्लभगढ़ का नेतृत्व नाहर सिंह ने किया था 

बड़खल झील फरीदाबाद में है इसका निर्माण 1947 में हुआ था

सूरजकुंड मेला फरीदाबाद  में लगता है सूरजकुंड मेले का निर्माण अनंगपाल ने करवया था 1987 में

बल्लभगढ़ फरीदाबाद में है

बल्लभगढ़ का वर्तमान नाम बलरामगढ़ है और बल्लभगढ़ के संस्थापक गोपाल सिंह है 

बल्लभगढ़ किले का निर्माण बल्लू ने शुरू किया था लेकिन किशन सिंह ने इसे पूरा करवाया। किशन सिंह, बल्लू का बेटा था 

इसे ही राजा नाहर सिंह का किला कहते है तो राजा नाहर सिंह का किला फरीदाबाद में है

महाभारत कालीन गांव तिलपत फरीदाबाद में है 

फरीदाबाद के तिगांव को शहीदो का गांव कहा जाता है 

फरीदाबाद के तिगांव और भनकपुर में हर रोज सुबह राष्ट्रीय गान गाया जाता है 

पर्यावरण न्यायालय फरीदाबाद में है  

नोट – हरियाणा में 2 पर्यावरण न्यायालय है पहला हिसार में और दूसरा फरीदाबाद में है

YMCA विश्वविधालय फरीदाबाद में है

फरीदाबाद के व्यक्ति :

सोनू निगम फरीदाबाद से है

ऋचा शर्मा फरीदाबाद से है

सूरदास का संबंध फरीदाबाद के सीही गांव से है

फरीदाबाद के उधोग :

कागज़ उधोग

सूती कपडा उधोग

कृषि यंत्र उधोग

चमड़ा उधोग

प्लास्टिक उधोग

बाटा शू कंपनी

राजदूत मोटरसाइकिल

एस्कॉर्ट ट्रेक्टर

केल्विनेटर रेफ्रिजरेटर उधोग

ऑटो टायर एंड ट्यूब

इलेक्ट्रॉनिक्स उधोग

हलके इंजीनियरिंग उधोग

फरीदाबाद की झीलें :

बड़खल झील

धौज झील

फरीदाबाद के स्टेडियम : 

नाहर सिंह स्टेडियम

फरीदाबाद के मेले : 

बलदेव छठ का मेला

जन्माष्टमी का मेला

कान्हा गौशाला का मेला

कालका का मेला

गोगा पीर का मेला

बाबा उदास नाथ का मेला

फूल डोर का मेला

कनुवा का मेला

शिव चौदस का मेला

Leave a Comment

error: Content is protected !!