Haryana Current Affairs January 2021 Download for Haryana Gram Sachiv, Canal Patwari, Land Record Patwari, Haryana Police Exam

Haryana Current Affairs January 2021 Download for Haryana Gram Sachiv, Canal Patwari, Land Record Patwari, Haryana Police Exam

Question 1: हरियाणा के किस जिले में हरियाणा के पहले जेल रेडियो की शुरुआत की गयी है?

Answer: पानीपत जिले में हरियाणा के पहले जेल रेडियो की शुरुआत की गयी है

नोट : जेल मंत्री रणजीत सिंह ने पानीपत में जेल रेडियो की शुरुआत की है। पानीपत के बाद अम्बाला और फरीदाबाद में भी जेल रेडियो की शुरुआत की जाएगी

Question 2: वाटर अथॉरिटी बनाने वाला हरियाणा देश का कौनसा राज्य बना है?

Answer: 5th

नोट : महाराष्ट्र , गुजरात , उत्तर प्रदेश और पंजाब के बाद हरियाणा वाटर अथॉरिटी बनाने वाला पांचवा राज्य बना है

Question 3: PM आवास योजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सर्वश्रेष्ठ निर्माण अवार्ड मिला है?

Answer: कुरुक्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ निर्माण अवार्ड मिला है

Question 4: संयुक्त अध्ययन समूह और निगरानी दल का गठन, किस नदी में अमोनिया नाइट्रोजन पर रोक लगाने के लिए किया गया है?

Answer: यमुना नदी

Question 5: हरियाणा में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत लाभार्थी के रूप में पात्रता के लिए पारिवारिक आय की सीमा बढ़ाकर कितने रुपये सालाना की गयी है?

Answer: एक लाख अस्सी हजार रुपये ( 1 लाख 80 हजार रुपये ), पहले यह सीमा 1 लाख 20 हजार रुपये होती थी

Question 6: जनवरी 2021 तक हरियाणा के कितने गावों को  24 घण्टे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है?

Answer: 5223 गांव को

Question 7: हरियाणा में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चुनाव आयोग ने किस ऐप को लांच किया है?

Answer: E-Epic ( ई-एपिक ) को लांच किया गया है

Question 8: 26 जनवरी 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने किस जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था?

Answer: पंचकूला में

Question 9: 26 जनवरी 2021 को हरियाणा के राज्य्पाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने किस जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था?

Answer: चंडीगढ़ में

Question 10: 26 जनवरी 2021 को देश ने कौनसा गणतंत्र दिवस मनाया है?

Answer: 72वा गणतंत्र दिवस मनाया है

Question 11: 2021 में किस हरियाणवी को पद्मभूषण पुरुस्कार के लिए चुना गया है?

Answer: त्रिलोचन सिंह को ( इनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और अब ये दिल्ली में रहते है ये 2004 में हरियाणा से राज्यसभा सांसद बने थे और ये अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके है )

Question 12: 2021 में किस हरियाणवी को पद्मश्री पुरुस्कार के लिए चुना गया है?

Answer: पहलवान वीरेंद्र सिंह को ( ये झज्जर जिले के गांव सासरौली के है )

Question 13: 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है?

Answer: 14

Question 14: पराली से बायोगैस बनाने वाला, देश का पहला संयंत्र , हरियाणा के किस जिले में लगाया जा रहा है?

Answer: करनाल में ( 2022 तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा )

Question 15: देश का पहला ऐसा प्लांट जिसमे प्लास्टिक वेस्ट के मिश्रण से तारकोल बनेगा, हरियाणा के किस शहर में ये प्लांट बनने जा रहा है ?

Answer: पानीपत में

Question 16: हरियाणा में ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में कितने बच्चों ने शामिल होकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? 

Answer: चार लाख छियानवें हजार ( 4 लाख 96 हजार )

Question 17: हरियाणा में 11वा राज्य स्तरीय मतदाता दिवस कब मनाया गया?

Answer: 25 जनवरी 2021 को

Question 18: 34वी हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस जिले ने ओवरआल विजेता का ख़िताब जीता है ? 

Answer: सोनीपत ने ओवरआल विजेता का ख़िताब जीता (करनाल जिले के कर्ण स्टेडियम में आयोजित हुई थी ये प्रतियोगिता)

Question 19: साल 2020 में कितने लोगो ने पुलिस की “Know Your Case” योजना का लाभ लिया ? 

Answer: 1 लाख 66 हजार लोगो ने

Question 20: हरियाणा में ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का सुभारम्भ किसने किया?

Answer: दुष्यंत चौटाला ने

Question 21: हरियाणा के पहला ISO Certified स्कूल का क्या नाम है ?

Answer: काकड़ौली हुकमी का राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला ( काकड़ौली हुकमी – चरखी दादरी में है )

Question 22: Corona का पहला टीका हरियाणा में किसे लगाया गया ?

Answer: सरोज बाला को ( पंचकूला की सेक्टर 4 की डिस्पेंसरी में यह टीका लगाया था )

Question 23: हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

Answer: श्री केशनी आनंद अरोड़ा जी को

Question 24: हरियाणा के किस जिले में बने युद्ध संग्रहालय में मिग-21 एयरक्राफ्ट स्थापित करने की अनुमति हरियाणा सरकार ने प्रदान की है ?

Answer: रेवाड़ी जिले में

Question 25: हरियाणा के 5 जिलों में किस योजना के तहत महिला स्पेशल बस चलाई जा रही है ?

Answer: छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत (  अम्बाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, और पंचकूला जिलों में ) 

Question 26: हरियाणा के कितने गांव में विलेज नॉलेज सेंटर बनाये जा रहे है और किस योजना के तहत बनाये जा रहे है?

Answer: दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना के तहत 750 गावों में

Question 27: ट्रैकिया बार कोडिंग प्रणाली को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?

Answer: हरियाणा

Question 28: देश की पहली एयर टैक्सी ने सबसे पहले किस शहर के लिए उड़ान भरी और कहाँ पर पहली एयर टैक्सी की शुरुआत हुई? 

Answer: चंडीगढ़ में पहली एयर टैक्सी की शुरुआत हुई और पहली उड़ान चंडीगढ़ से हिसार के लिए भरी थी और ये सेवा चंडीगढ़ से हिसार के लिए शुरू की गयी है

Question 29: हरियाणा में साल 2020 में 1000 पुरुषों पर कितनी महिला दर थी ? 

Answer: 922

Question 30: हरियाणा में सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कॉमन ऐंट्रन्स टेस्ट और वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत किसने की?

Answer: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने

Question 31: कायाकल्प योजना के तहत हरियाणा के किस जिले के आदमपुर सिविल हॉस्पिटल को उपमंडल स्तर पर प्रदेश भर में पहला पुरुस्कार मिला है?

Answer: हिसार जिले के हॉस्पिटल को

Question 32: हरियाणा की कौन सी बेटी , देश की सबसे काम उम्र की प्रोफेशनल ट्रेक्टर ड्राइवर बनी है?

Answer: पिंकी रानी ( ये हिसार की है और 19 साल की है )

Question 33: The Air Act 1981 पुस्तक का विमोचन किसने किया ?

Answer: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने

Question 34: हरियाणा के कौनसे विभाग ने राज्यों के महाविधालयो और विश्वविधालयों में “स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल” को आयोजित करने का सोचा है ?

Answer: उच्चतर शिक्षा विभाग ने

Question 35: हरियाणा किस राज्य के साथ ” एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत” के तहत परस्पर संस्कृति, परंपराओं और रीती रिवाज़ो का आदान प्रदान कर रहा है? 

Answer: तेलंगाना

Question 36: हरियाणा के नए महालेखाकार कौन बने है?

Answer: फैज़ल इमाम

Question 37: राष्ट्रीय युवा उत्सव में हरियाणा के किस जिले ने ओवरआल विजेता की ट्राफी जीती है?

Answer: रेवाड़ी जिले ने

Question 38: हरियाणा सरकार ने किस सहकारी चीनी मील में पहली बार गुड़-शक्कर का उत्पादन शुरू किया है?  

Answer: महम सहकारी चीनी मील

Question 39: हरियाणा के DGP का क्या नाम है जिनका कार्यकाल अभी बढ़ाया गया है?

Answer: मनोज यादव

Question 40: Haryana Publicity विभाग का चेयरमैन किसे बनाया गया है?

Answer: गजेंद्र फौगाट को

Question 41: हरियाणा में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किसने किया?

Answer: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने

Question 42: हरियाणा में गुडगाँव के किस स्टार्टअप को “जूरी” नामक ऐप के लिए “स्पेस पुरुस्कार” से सम्मानित किया गया है? 

Answer: स्काई ब्लू एनालिटिक्स

Question 43: हरियाणा ने किसके साथ पर्यटन और शिल्प के क्षेत्र में समझौता किया है? 

Answer: ब्रिटिश काउंसिल के साथ

Question 44: हरियाणा के किस व्यक्ति को भाभा अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चुना गया है?

Answer: दीपक को ( ये जींद जिले के मुआना गांव के रहने वाले है )

Question 45: हरियाणा सरकार ने किस दुर्घटना सहायता योजना को बंद कर दिया है?

Answer: श्यामा प्रशाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना को

Question 46: हरियाणा सरकार अपनी सभी योजनाओं में किस आई डी को अनिवार्य रूप से लागु कर रही है?

Answer: फैमिली आई डी को

Question 47: हर खेत को पानी पहुंचने के उद्देश्य से हरियाणा में कौनसी योजना शुरू की गयी है?

Answer: माइक्रो इरीगेशन योजना

Question 48: हरियाणा में जल स्तर के सुधार के लिए कौनसी योजना को शुरू किया गया है?

Answer: अटल भूजल योजना

Question 49: हरियाणा के किस जिले में सिक्ख समाज का म्यूजियम बनाया जाएगा?

Answer: कुरुक्षेत्र जिले में

Question 50: हरियाणा सरकार ने प्रदूषण से बचने के लिए कौनसी बसें चलने का ऐलान किया है?

Answer: इलेक्ट्रिक बसें

Question 51: हरियाणा में अपराध रोकथाम की जागरूकता के लिए किस नाम से DGP हरियाणा का आधिकारिक Twitter अकाउंट लांच किया गया है?

Answer: @DGPHaryana

Question 52: हरियाणा का कौनसा शहर है जो देश का सबसे बड़ा दूसरा मुर्गी पालन हब है?

Answer: बरवाला ( पंचकूला जिले में )

Question 53: हरियाणा के पहले E-Charging स्टेशन को किस जिले में शुरू किया गया है? 

Answer: हरियाणा के पंचकूला जिले में

Question 54: हरियाणा के पहले डिजिटल मंच में “हम बदल देंगे सारा जमाना” स्तुति गान का लोकार्पण किसने किया?

Answer: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने

Question 55: हरियाणा में जनवरी 2021 तक कुल कितनी जेल है?

Answer: 19

Question 56: भारतीय सेना में कैप्टेन बनी, डॉक्टर पायल छाबड़ा, हरियाणा के किस जिले से है?

Answer: कैथल जिले से

Question 57: हरियाणा में CLU (भूमि उपयोग परिवर्तन) कब से ऑनलाइन शुरू किये गए है?

Answer: 1 जनवरी 2021 से

यह भी पढ़े : हरियाणा सामान्य ज्ञान फरवरी माह 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!