Work Energy and Power Notes in PDF for Exams – कार्य ऊर्जा और शक्ति के नोट्स पीडीऍफ़

Work Energy and Power Notes in PDF – कार्य ऊर्जा और शक्ति के नोट्स पीडीऍफ़

हेलो दोस्तों, आज हम पढ़ेंगे की कार्य क्या होता है या कार्य किसे कहते है ऊर्जा किसे कहते है, ऊर्जा कितने प्रकार की होती है, ऊर्जा संरक्षण का नियम क्या होता है और शक्ति किसे कहते है, शक्ति का मात्रक क्या होता है और इन सबसे सम्बंधित सभी प्रकार के प्रश्न जो प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है उन सबको आज हम पढ़ेंगे और याद भी करेंगे।

कार्य किसे कहते है – अगर किसी वस्तु पर बल लगाया जाएं और बल लगाने के कारण वो वस्तु, बल की दिशा में चले या गति करे तब माना जाता है की कोई कार्य हुआ है

कार्य एक अदिश राशि है और इसका मात्रक जूल है

कार्य का सूत्र या फार्मूला = बल * विस्थापन (दूरी)

ऊर्जा किसे कहते है – किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा कहते है 

ऊर्जा एक अदिश राशि है और इसका मात्रक जूल है

यांत्रिक ऊर्जा किसे कहते है – कार्य द्वारा प्राप्त ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा कहते है

यांत्रिक ऊर्जा 2 प्रकार की होती है पहली गतिज ऊर्जा और दूसरी स्थितिज ऊर्जा

गतिज ऊर्जा किसे कहते है – किसी वस्तु में उसकी गति के कारण, कार्य करने की जो क्षमता आ जाती है उसको गतिज ऊर्जा कहते है

स्थितिज ऊर्जा किसे कहते है –  किसी वस्तु में विशेष स्थिति के कारण, कार्य करने की जो क्षमता आ जाती है उसको स्थितिज ऊर्जा कहते है

उदाहरण – बांध बनाकर इकठ्ठा किये गए पानी की ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा का उदाहरण है

ऊर्जा संरक्षण का नियम किसे कहते है Law of Conservation of Energy – इस नियम के अनुसार, न तो ऊर्जा को उत्पन्न किया जा सकता है और न ही ऊर्जा को नष्ट किया जा सकता है, ऊर्जा केवल एक रूप से दूसरे रूप में बदली जा सकती है

जब भी ऊर्जा किसी में रूप में लुप्त हो जाती है तो उतनी ही ऊर्जा अन्य रूपों में प्रकट हो जाती है अतः ऊर्जा का परिमाण स्थिर रहता है और इसी को ऊर्जा संरक्षण का नियम कहते है।

शक्ति किसे कहते है – कार्य करने की दर को शक्ति कहते है, शक्ति का मात्रक वाट है जिसे वैज्ञानिक जेम्स वाट के सम्मान में रखा गया है

Work Energy and Power Related Question – कार्य ऊर्जा और शक्ति से संबंधित प्रश्न

Question 1: अगर किसी वस्तु पर 1 न्यूटन बल लगाने पर, वस्तु का विस्थापन 1 मीटर हो तो बल द्वारा किया गया कार्य कितना होता है ?

Answer: 1 जूल

Question 2: ब्रिटेन के वैज्ञानिक जेम्स जूल के सम्मान में न्यूटन मीटर को क्या लिखा जाता है?

Answer: जूल

Question 3: यदि कोई बल वस्तु की गति की दिशा में कार्य करता है तो किया गया कार्य कैसा होता है?

Answer: धनात्मक

Question 4: यदि किसी वस्तु पर बहुत सारे बल एक साथ लगाए जाये और वस्तु की स्थिति में कोई परिवर्तन न आये तो उन सब बलों द्वारा किया गए कार्य का मान कितना होता है?

Answer: शून्य मान होता है

Question 5: ऊर्जा संरक्षण का नियम क्या है ?

Answer: ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता और न ही नष्ट किया जा सकता है, ऊर्जा को सिर्फ एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है

Question 6: यांत्रिक ऊर्जा किसके बराबर होती है ?

Answer: गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा

Question 7: निचे गिरता हुआ नारियल, गतिशील कार, लुढ़कता हुआ पत्थर, दौड़ता हुआ खिलाड़ी कौनसी ऊर्जा के उदाहरण है?

Answer: गतिज ऊर्जा

Question 8: रासायनिक ऊर्जा के उदाहरण क्या क्या है?

Answer: कोयले का जलना, दीपक का जलना, रसोई गैस का जलना

Question 9: जब बिजली वाला पंखा चलता है तो विधुत ऊर्जा कौनसी ऊर्जा में बदल जाती है?

Answer: यांत्रिक ऊर्जा में

Question 10: जीवाश्म ईंधन की श्रेणी में क्या क्या आता है?

Answer: कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस

Question 11: गैर परम्परागत ऊर्जा का स्त्रोत कौनसा है?

Answer: सौर ऊर्जा

Question 12: समुंद्री ऊर्जा के उदाहरण क्या क्या है?

Answer: तरंग ऊर्जा, जवारीय ऊर्जा और समुंद्री तापीय ऊर्जा

Question 13: अगर कोई वस्तु स्वतंत्रता पूर्वक गिरती है तो वस्तु की गतिज ऊर्जा का मान कैसा होता है?

Answer: नियत रहता है

Question 14: यदि m द्रवमान का पत्थर, मुक्त रूप से D दुरी तक गिरता है तो उसकी गतिज ऊर्जा का मान क्या होगा?

Answer: शून्य

Question 15: यदि किसी वस्तु का द्रव्यमान आधा कर दिया जाये और वेग दुगना कर दिया जाये तो उस की गतिज ऊर्जा का मान पहले की अपेक्षा कितना होगा?

Answer: दुगना (दोगुना)

Question 16: जब किसी गेंद को धरती से, V वेग से ऊपर फेंकते है तो उसमे स्थितिज ऊर्जा कब रहती है?

Answer: जब वह अधिकतम ऊंचाई पर पहुंच जाती है

Question 17: अणुओं की गतिज ऊर्जा किस में अधिक रहती है?

Answer: गैस में अधिक होती है ठोस की अपेक्षा

Question 18: गतिज ऊर्जा का मान किस पर निर्भर करता है?

Answer: द्रव्यमान और वेग दोनों पर

Question 19: 1 जूल कितने अर्ग के बराबर होता है? 

Answer: 10 की पावर 7 अर्ग [10^(7) अर्ग]

Question 20: CGS सिस्टम में कार्य की ईकाई क्या है?

Answer: अर्ग/डाइन सेंटीमीटर 

Question 21: द्रव्यमान ऊर्जा का समीकरण क्या है?

Answer: E=mc2

Question 22: यदि एक मशीन 10 सेकंड में 125 जूल कार्य करती है तो उसकी शक्ति क्या होगी?

Answer: 12.5 वाट

Question 23: यदि किसी वस्तु का संवेग दुगना कर दिया जाये तो उस वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी?

Answer: चार गुना

Question 24: जिस घड़ी में चाबी भरी होती है उसमे कौनसी ऊर्जा होती है?

Answer: स्थितिज ऊर्जा

Question 25: जब विस्थापन, बल की दिशा के, लंबवत होता है तो किया गया कार्य कितना होगा?

Answer: शून्य

Question 26: ट्यूबलाइट का क्या कार्य है?

Answer: विधुत ऊर्जा को प्रकाशीय ऊर्जा में बदलना 

Question 27: यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है?

Answer: डायनमो

Question 28: एक हॉर्स पावर किसके बराबर होता है?

Answer: 746 वाट

Question 29: न्यूटन मीटर किसका मात्रक है?

Answer: ऊर्जा का

Question 30: सीढ़ी पर चढ़ने में अधिक ऊर्जा खर्च क्यों होती है?

Answer: व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है

ऊर्जा को बदलने वाले उपकरण :

डायनमो – यह यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है

विधुत मोटर – यह विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है

माइक्रोफोन – ध्वनि ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है

लाउडस्पीकर – विधुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में बदलता है

सोलर सेल – सौर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है

ट्यूबलाइट – विधुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदलता है

बल्ब – विधुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदलता है

सितार – यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में बदलता है

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!